Car Sales : नवरात्र में मारुति ने मचाया धमाका, 1.65 लाख वाहनों की बिक्री, टाटा और महिंद्रा ने भी रचा रिकॉर्ड

By admin
2 Min Read
Car Sales

जीएटी दरों में कमी का असर कार बाजार पर जमकर दिखाई दिया। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर में कुल बिक्री (Car Sales) साल-दर-साल 3 प्रतिशत बढ़कर 1,89,665 इकाई हो गई। इस प्रमुख वाहन कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,84,727 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, “जीएसटी सुधार ने ग्राहकों की धारणा में उल्लेखनीय सुधार किया है और यह नवरात्र के पहले आठ दिनों में 1,65,000 वाहनों की बिक्री (Car Sales) से साफ झलकता है।” कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसका निर्यात 42,204 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 27,728 इकाई थी।

यह भी पढ़ें : Home Loan Tips : मूलधन से ज्यादा ब्याज चुका रहे हैं लोग… यह फॉर्मूला अपनाया तो सारा पैसा आएगा वापस

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर में 1,00,298 वाहनों की बिक्री (Car Sales) दर्ज की। यह पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। यात्री वाहन खंड में भी मजबूत ग्रोथ रही और कंपनी ने घरेलू बाजार में 56,233 गाड़ियां (Car Sales) डीलरों को भेजीं, जबकि पिछले साल यह संख्या 51,062 थी।

इस दौरान महिंद्रा का निर्यात (Car Sales) भी बढ़कर 4,320 यूनिट हो गया, जो पिछले साल 3,020 था। यानी एक्सपोर्ट में 43% की शानदार बढ़त दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Rate : आखिर कहां थमेगा सोना-चांदी का तूफान? खरीदने का है इरादा… तो पहले जान लें 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम

हुंडई इंडिया की कुल बिक्री (Car Sales) सितंबर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 70,347 इकाई रही। टाटा मोटर्स ने सितंबर में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत अधिक 60,907 वाहनों की बिक्री की। यह कंपनी की अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है। कंपनी ने बताया कि यह बढ़ोतरी जीएसटी दरों में कटौती और नवरात्रि के दौरान बढ़ी मांग की वजह से हुई है। सितंबर 2024 में टाटा मोटर्स ने 41,313 वाहनों की बिक्री की थी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading