Thursday, November 21, 2024
HomeराजनीतिKanker Candidate Bhojraj Nag : 'नींबू' काटकर समस्या दूर करने का ज्ञान...

Kanker Candidate Bhojraj Nag : ‘नींबू’ काटकर समस्या दूर करने का ज्ञान देकर बुरे फंसे नेता जी!

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024 : देश-प्रदेश में चुनावी माहौल है। चुनाव प्रचार के दौरान खुले मंच से नेताओं की बद जुबानी के साथ-साथ ऊठपटांग बयान (Kanker Candidate Bhojraj Nag ) भी जारी है। केंद्रीय चुनाव आयोग सख्ती का दावा तो करती है, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण बड़बोले नेताओं की बेतुकी बयानबाजी थमती न दिखना चिंताजनक है। हैरानी यह है कि नेता वैसे ही आपत्तिजनक बयान देने में लगे हुए हैं जैसे बयानों के लिए उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जा चुका है।

अब छत्तीसगढ़ में भी ऐसे दो नेताओं के बयान चर्चा में हैं। सूबे के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, उन्होंने मंच से मजाकिया अंदाज में कहा कि- “मैं तो अपने बेटे के लिए बहू तलाशने गया था लेकिन पार्टी ने मुझे ही दूल्दुहा बना दिया।

बीजेपी के नेता जी तो लखमा से भी दो कदम आगे निकले। दरअसल, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराम नाग (Kanker Candidate Bhojraj Nag ) ने सीएम विष्णुदेव की मौजदूगी में नींबू काटकर समस्या दूर करने का ज्ञान दे गए। अब नींबू काटकर लोगों की समस्याएं दूर होती तो सांसदों पर भारत सरकार हर साल अरबों रुपए खर्च क्यों कर रही है? खैर नेता जी के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस राज्य निर्वाचन आयोग में इस बयान की शिकायत की है।

राज्य निर्वाचन आयोग में कांग्रेस नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तंत्र-मंत्र और नींबू काटकर ग्रामीणों की परेशानी हल करने की बात कही थी। भाजपा यह कैसा प्रचार कर रही है। क्या तंत्र-मंत्र और नींबू काटने से गांव की समस्या दूर हो सकती है। इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।