Broccoli Seeds Online : अब उगाइए पर्पल ब्रोकली, यहां मिलेंगे खास किस्म के बीज, घर बैठे करें ऑर्डर

By admin
4 Min Read
Broccoli Seeds Online

Broccoli Farming : अगर आप घर या खेत में ब्रोकली की खेती शुरू करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) किसानों और बागवानी प्रेमियों के लिए ब्रोकली की नई PPB-1 (पूसा पर्पल ब्रोकली-1) किस्म उपलब्ध करा रहा है। किसान और आम उपभोक्ता दोनों ही इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर (Broccoli Seeds Online) कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Onion Seeds Online : प्याज की खेती के लिए ढूंढ रहे हो बेस्ट किस्म? यहां से ऑर्डर करें सर्टिफाइड बीज

किसानों के लिए बढ़िया अवसर

ब्रोकली एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग लगातार बढ़ रही है, खासतौर पर हेल्थ-कॉन्शियस लोगों के बीच। यह न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि बाजार में भी ऊंचे दाम पर बिकती है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि सही किस्म के बीज चुनकर किसान ब्रोकली की खेती (Broccoli Seeds Online) से दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं।

अक्सर किसानों को ब्रोकली की अच्छी वैरायटी खोजने में मुश्किल होती है, लेकिन अब NSC ने यह परेशानी खत्म कर दी है। राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उन्नत क्वालिटी के ब्रोकली बीज बेच रहा है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी साझा की है कि किसान ब्रोकली की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पोस्ट में बताया गया है कि PPB-1 (पूसा पर्पल ब्रोकली-1) किस्म के बीज अब ऑनलाइन ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

यह बीज (Broccoli Seeds Online) उच्च गुणवत्ता वाले, रोग-प्रतिरोधक और ज्यादा उत्पादन देने वाले हैं। NSC के अनुसार, इस ब्रोकली बीज के 10 ग्राम पैक की कीमत ₹200 रखी गई है, जिसे आप NSC के My Store ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Onion Farming Tips : प्याज की खेती से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए बुवाई का सही समय

ऑर्डर करने से पहले जानें जरूरी बातें

My Store वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रोडक्ट “नॉट कैंसलेबल” और “नॉट रिटर्नेबल” श्रेणी में आता है। यानी एक बार ऑर्डर करने के बाद न तो इसे कैंसल किया जा सकता है और न ही वापस किया जा सकता है। इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि ऑर्डर करने से पहले उत्पाद विवरण और मात्रा को ध्यान से पढ़ लें।

NSC ने अपने बयान में कहा है कि किसान (Broccoli Seeds Online) और शौकिया गार्डनर दोनों इस बीज को आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं और घर पर डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। NSC के ऑनलाइन स्टोर पर ब्रोकली के साथ-साथ कई अन्य सब्जियों और फसलों के उन्नत बीज भी उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today 2025 : दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम धड़ाम, आज फिर सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर, जानें लेटेस्ट रेट

सेहत और मुनाफे दोनों के लिए फायदेमंद

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रोकली की PPB-1 किस्म (Broccoli Seeds Online) में पर्पल कलर के साथ स्वाद और पोषक तत्वों की भरमार होती है। इसमें विटामिन-C, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स की प्रचुर मात्रा होती है। यह फसल ठंडे मौसम में आसानी से उगाई जा सकती है और लगभग 70 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है। ब्रोकली की यह किस्म घरेलू बागवानी और व्यावसायिक (Broccoli Seeds Online) खेती दोनों के लिए आदर्श है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading