Sunday, October 6, 2024
HomeराजनीतिBjp Privartan Yatra : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, शाह नहीं पहुंचे...

Bjp Privartan Yatra : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, शाह नहीं पहुंचे तो स्मृति ईरानी आयीं फिर…

Chhattisgarh News : दंतेवाड़ा में मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा (Bjp Privartan Yatra) को प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले अमित शाह इसका शुभारंभ करने वाले थे लेकिन उनका छत्तीसगढ़ दौरा अचानक रद्द हो गया। छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से परिवर्तन यात्रा की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी। भारी भीड़ भी जुटाई गई थी। हजारों लोग अमित शाह को सुनने के लिए जुट भी गए थे लेकिन अचानक अमित शाह का दौरा कैंसिल हो गया है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री निर्धारित समय के अनुसार 1:20 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे। इसके बाद विशेष विमान से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना होने वाले थे और 2 बजे के आस पास बीजेपी की परिवर्तन यात्रा (Bjp Privartan Yatra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे। इस दौरान सबसे पहले अमित शाह दंतेश्वरी माता के दर्शन भी करने वाले थे। सभी जगह सुरक्षा बलो की तैनाती को गई थी।

छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी नेता मौके पर मौजूद थे। सोमवार से ही प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रमन सिंह समेत सभी दिग्गज नेता बस्तर पहुंच गए थे। वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार औपचारिक रूप से बीजेपी अपने परिवर्तन यात्रा (Bjp Privartan Yatra) की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ प्रदेश और विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं अमित शाह का दौरा कैंसिल हुआ तो केंंद्रीय स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंची। कार्यक्रम शुरू हो चुका था। कुछ देर कार्यक्रम में रहने के बाद वे दिल्ली लौट गई।

कांग्रेस सरकार पर भाजपा नेताओं ने साधा निशाना : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ के लोगों को लूटने वालों की सरकार चल रही है। एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। अगर बस्तर की जनता कुर्सी में बैठाना जानती है तो, कुर्सी से उतारना भी जानती है। प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने का काम कांग्रेस ने किया। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, आपका आशीर्वाद मिलेगा और परिवर्तन होकर रहेगा। बस्तर के तेंदूपत्ता तोडऩे वालों का कांग्रेस ने अपमान किया। हमने चरण पादुका योजना शुरू की थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया।

पहले चरण में साव दूसरे चरण में चंदेल करेंगे नेतृत्व : बीजेपी के इस परिवर्तन यात्रा (Bjp Privartan Yatra) को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहले चरण का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले चरण में यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हुई है। इसका समापन बिलासपुर में होगा। इस दौरान करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे।

वहीं दूसरे चरण का यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। इन दोनों यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों यात्रा करीब 2989 किमी की होगी। अलग-अलग जगह पर भाजपा के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे।