BJP Chhattisgarh Vice President : जगन्नाथ पाणिग्राही की प्रदेश उपाध्यक्ष पर ताजपोशी, बधाई देने वालों का उमड़ा सैलाब

2 Min Read
BJP Chhattisgarh Vice President

Baramkela News : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता (BJP Chhattisgarh Vice President) जगन्नाथ पाणिग्राही को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया। आज पंचायत सचिव संघ जिला, बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष, सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में सचिवों का प्रतिनिधिमंडल उनके निवास पहुंचा और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर रामकृष्ण नायक, भूतनाथ पटेल, पूर्व सरपंच शोभाचंद मालाकार, दयाराम चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी, गौरीशंकर विश्वाल (नदीगांव सरपंच), विकास विश्वाल (भाजपा नेता), प्रमुख व्यवसायिक नदीगांव, महावीर फेब्रीकेशन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जगन्नाथ पाणिग्राही को बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया और मिठाई बांटी। पूरे माहौल में उत्साह और उल्लास का संचार था। पाणिग्राही की नई जिम्मेदारी को कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए एक मजबूत निर्णय बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम होगा।

गौरतलब है कि जगन्नाथ पाणिग्राही इसके पहले प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्य कर चुके हैं और रायपुर व गरियाबंद जिले के प्रभारी भी रह चुके हैं। संगठनात्मक क्षमता और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पाणिग्राही ने भी कार्यकर्ताओं के विश्वास और पार्टी नेतृत्व के निर्णय के प्रति आभार जताया और कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ प्रदेश में भाजपा के संगठन को और सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। यह सम्मान न केवल पाणिग्राही के राजनीतिक योगदान की स्वीकृति है बल्कि संगठन के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण भी है। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का मानना था कि (BJP Chhattisgarh Vice President) के रूप में उनका अनुभव और मार्गदर्शन पार्टी के लिए अमूल्य साबित होगा।

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading