ब्रेकिंग न्यूज

BJP Candidates : ओपी चौधरी रायगढ़ और टेकाम का केशकाल से चुनवा लडऩा तय, एक पूर्व मंत्री का कटेगा टिकट!

Chhattisgarh News : भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों (BJP Candidates) की दूसरी सूची जल्द जारी होने वाली है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम फिर हो सकते हैं, लेकिन बीजेपी के कुछ ऐसे कद्दावर नेता हैं जिन्हें फिर से पार्टी टिकट देगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जिन-जिन हाई प्रोफाइल लोगों की पार्टी में एंट्री हुई है, उनको टिकट जरूर मिलेगा।

पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम ने भी कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidates) में एंट्री ली है। उन्हें बीजेपी केशकाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। इस क्रम में सतनामी धर्म गुरु बलदेव के बड़े पुत्र खुशवंत साहब का नाम भी शामिल है। खुशवंत साहब ने आरंग विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की। सतनामी समाज में एक बड़ा नाम होने के नाते खुशवंत साहब का आरंग से चुनाव लडऩा तय है।

आरंग से लगे रायपुर संभाग की उत्तर विधानसभा सीट (BJP Candidates) की अगर बात करें तो वहां बीजेपी इस बार किसी सिंधी समाज के लिए टिकट देने की मन बना रही है। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी का नाम सूची में ऊपर है। वहीं, रायपुर दक्षिण की बात करें तो बृजमोहन अग्रवाल के विपरीत किसी ने अपनी उम्मीदवारी नहीं जताई है। क्योंकि विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के दूसरे नंबर के सबसे बड़े नेता हैं और दक्षिण में पार्टी के पास कोई और विकल्प नजर नहीं आता।

इसके अलावा, रायपुर पश्चिम की बात करें तो आशु चंद्रवंशी का नाम काफी  आगे चल रहा है। वहीं पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश राजेश मूणत भी अपनी दावेदारी (BJP Candidates) पश्चिम विधानसभा सीट से कर रहे हैं। धमतरी जिले की कुरूद विधानसभा की बात करें तो यहां अजय चंद्राकर की काफी अच्छी पकड़ है। चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी के धाकड़ नेता भी माने जाते हैं, लेकिन उनको कुरूद से टिकट मिलने पर एक बहुत बड़ा संदेह है। तीन बार कैबिनेट मंत्री बने रहे अजय चंद्राकर को हो सकता है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में लडय़ा जाए।

वहीं, अगर बिलासपुर विधानसभा की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल का नाम सबसे ज्यादा आगे है. अमर अग्रवाल, डॉ. रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में मंत्री रहे  और 20 साल से विधायक हैं. इसके अलावा, कलेक्टर रहे पूर्व आईएएस ओपी चौधरी का इस बार रायगढ़ की सीट से लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. ओपी चौधरी साल 2018 में खरसिया से चुनाव लड़ चुके हैं और अमित शाह के कहने पर राजनीति में कूदे थे. 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button