Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिBjp Candidates 2nd List : चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पीएम...

Bjp Candidates 2nd List : चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी, छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स की घोषणा हो सकती है!

Chhattisgarh Assembly Elections : दिल्ली में बुधवार (13 सितंबर) को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Bjp Candidates 2nd List) भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं। यहां कार्यकर्ताओं ने G20 की सफलता पर फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया।

PM से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के कैंडिडेट्स (Bjp Candidates 2nd List) के नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है।

अगस्त में हुई मीटिंग में भाजपा ने पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर एमपी के लिए 39 कैंडिडेट्स और छत्तीसगढ़ के लिए 21 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी। वहीं, कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी तक कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है।

बता दें कि इस साल के अंत तक देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिरोजम में विधानसभा चुनाव है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीगढ़ चुनाव पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में दोनों राज्यों के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लग सकती है. साथ ही विधानसभा चुनाव पर अगली रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हो सकती है.