Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़Bijapur News : परमिट शर्तो के उल्लंघन पर 5 बसों से 22...

Bijapur News : परमिट शर्तो के उल्लंघन पर 5 बसों से 22 हजार जुर्माना वसूली

बीजापुर। आरटीओ अधिकारी किशन मोहर द्वारा जिले में बस संचालन को व्यवस्थित करने आवश्यक मापदंड के अनुसार बस का संचालन सुनिश्चित करने अनियमित समय पर चलने वाले बसों, बस ड्राईवर एवं कंडक्टर द्वारा नियमों का पालन नहीं करने परमिट शर्तों का उल्लंघन जैसे 5 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुऐ 22 हजार रूपए की जुर्माना वसूल की गई साथ में समझाइश दी गई कि इस तरह की पुनरावृत्ति पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।