Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइमBijapur News : आंबा कार्यकर्ता व सहायिकाओं के समर्थन में आए नक्सली,...

Bijapur News : आंबा कार्यकर्ता व सहायिकाओं के समर्थन में आए नक्सली, प्रेस नोट जारी कर सरकार को…

बीजापुर। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आंदोलन कर रही हैं। अब आंदोलन के समर्थन में नक्सली भी आ गए हैं। नक्सलियों ने केंद्र व राज्य सरकार पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है। हड़ताल के समर्थन करते हुए प्रेस नोट के जरिए नक्सली नेता ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को बघेल सरकार पूरा करे। इसके साथ प्रेस नोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आगे लिखा कि जब तक मांग पूरा न हो आंदोलन में डटे रहे। नक्सलियों ने अन्य राज्यों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रोजाना वेतन से तुलना करते हुए लिखा कि केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और गुजरात ‘में अधिक वेतन दिया जाता है। इसके अलावा अन्य कई आरोप लगाए हैं।
पढि़ए, नक्सलियों का प्रेस नोट…..