Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजBhupesh Cabinet Meeting Today : आज भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन...

Bhupesh Cabinet Meeting Today : आज भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!

Chhattisgarh Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आज सुबह 11:15 बजे से मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट (Bhupesh Cabinet Meeting Today) की बैठक होगी. इस बैठक में डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव (DCM TS Singh deo) समेत सभी मंत्री शामिल होंगे.

कैबिनेट बैठक (Bhupesh Cabinet Meeting Today) में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. लिहाजा इस बैठक को आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. हर साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी राज्य के लिए कई बड़ी घोषणा हो सकती है.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकी हैं ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव लगातार कई संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। लिहाजा उनकी निगाहें आज होनी वाली बैठक पर टिकी हुई है।

प्रदेश में अब तक मानसून की स्थिति और कृषि के वर्तमान हालात, PSC नियमों में भर्ती संशोधन और आरक्षण पर चर्चा हो सकती है। विधानसभा चुनाव करीब होने की वजह से इस बैठक के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

राज्य के संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे है. पिछले महीने 45 हजार संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद आश्वासन के चलते कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नियमितिकरण पर सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है. हालांकि पिछली कैबिनेट बैठक में 37 हजार संविदा कर्मचारियों के 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर फैसला हुआ था. इसके अलावा 48 हजार स्कूल सफाई कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है.

पिछले कुछ सालों से कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा था. वहीं इस साल पूरे उत्साह से और भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारी पर कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसको लेकर भी कैबिनेट बैठक जरूरी फैसले हो सकते है.