Wednesday, November 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरBharat Bhraman : साइकिल से भारत भ्रमण करने निकले उड़ीसा के कमलेश...

Bharat Bhraman : साइकिल से भारत भ्रमण करने निकले उड़ीसा के कमलेश कुंजाम

Bharat Bhraman Kamlesh Kunjam : बुलंद हौसलों के साथ उड़ीसा के नवरंगपुर जिले के रहने वाले युवा कमलेश कुंजाम साइकिल से भारत की यात्रा (Bharat Bhraman) करने निकले हुए हैं. शुक्रवार को कमलेश कुंजाम बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में पहुंचे.

यहां के लोगों से मुलाकात की यहां से झारखंड बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल के रास्ते उत्तर पूर्वी राज्यों का भ्रमण करेंगे. अपने साथ पूरा कैंपिंग का सामान भी रखा है. जुनून को जीने के लिए वह इस यात्रा पर निकले हैं.

कमलेश कुंजाम ने बताया कि वह भारत देश की विविधता संस्कृति बोली भाषाओं को समझने के लिए पूरे भारत देश का भ्रमण करने के लिए साइकिल से यात्रा करने निकले हुए हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा करने के बाद ही कमलेश कुंजाम अपने घर वापस लौटेंगे.