BEd Teachers Protest : CM से मिले बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षक, 126 दिनों से चल रहा आंदोलन खत्म

By admin
2 Min Read
BEd Teachers Protest
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट के बाद बीएड (BEd Teachers Protest) प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों  ने अपने 126 दिनों से चल रहे आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री के बीच आत्मीय और सकारात्मक संवाद के बाद यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से सहज और स्नेहिल बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आधार स्तंभ हैं और उनके दुख-दर्द को सरकार अपना ही दर्द समझती है। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ समझते हुए शासन स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। समाधान के लिए हरसंभव सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के आश्वासन और सरकार की संवेदनशीलता को देखते हुए शिक्षकों ने आंदोलन समाप्त (BEd Teachers Protest) करने का निर्णय लिया। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान निकलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद, सचिव राहुल भगत और सचिव डा. बसवराजु एस भी उपस्थित रहे। सरकार और शिक्षकों (BEd Teachers Protest) के बीच बनी यह आपसी समझ और संवाद ने एक महत्वपूर्ण समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त किया है। शिक्षकों के इस सकारात्मक कदम को शिक्षा व्यवस्था में स्थिरता और विश्वास बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article