Bear in Shiva Temple Video Kanker : गेट से भगवान शिव को किया नमन, फिर दो पैरों पर खड़े होकर बजाई घंटी, मंदिर में भालू की हैरान कर देने वाली भक्ति

3 Min Read
Bear in Shiva Temple Video Kanker

Kanker News : छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला अक्सर जंगलों से घिरा हुआ होने के कारण यहां जंगली जानवरों का आना-जाना आम बात है। लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर (Bear in Shiva Temple Video Kanker) एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू मंदिर के बाहर पहुंचकर भगवान शिव को नमन करता दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि भालू ने गेट से मंदिर खोलने की कोशिश की और फिर दो पैरों पर खड़े होकर मंदिर में लगी घंटी बजा दी।

यह घटना कांकेर जिले के पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित शिव मंदिर की है। देर रात मंदिर के पास पहुंचे इस भालू का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भालू कितने सहज तरीके से घंटी बजा रहा है, मानो वह (Bear in Shiva Temple Video Kanker) भगवान शिव की आराधना कर रहा हो। यह अद्भुत दृश्य देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए। कुछ लोगों का कहना है कि यह भगवान शिव की कृपा और भक्ति का प्रतीक है, जबकि अन्य ने इसे प्रकृति और आस्था का अद्वितीय संगम बताया।

भालू का यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग इसे शिव भक्त भालू कहकर पुकार रहे हैं। यह नजारा इतना अलौकिक है कि जिसने भी देखा वह आश्चर्यचकित रह गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह महज संयोग नहीं बल्कि किसी दैवीय संकेत की तरह है।

कांकेर जिले में भालुओं का दिखना आम बात है। अक्सर जंगलों के आसपास की सड़कों और गांवों में भालू घूमते हुए देखे जाते हैं। लेकिन किसी भालू का मंदिर जाकर घंटी बजाना बेहद असाधारण दृश्य है। इससे पहले भी कांकेर और आसपास के कई इलाकों में भालुओं के मंदिर परिसरों में दिखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन जिस तरह इस बार (Bear in Shiva Temple Video Kanker) भालू ने मंदिर की घंटी बजाई, उसने हर किसी को भावुक और हैरान कर दिया।

किसी को भालू ने नहीं किया परेशान (Bear in Shiva Temple Video Kanker)

वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले लोगों का कहना है कि वे सुरक्षित दूरी से यह दृश्य देख रहे थे और किसी ने भालू को परेशान नहीं किया। विशेषज्ञों का मानना है कि भालू भोजन और गंध की तलाश में मंदिर तक आ गए होंगे, लेकिन लोगों के लिए यह क्षण किसी दैवीय भक्ति जैसा प्रतीत हुआ। अब यह वीडियो (Bear in Shiva Temple Video Kanker) न केवल कांकेर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading