क्राइमसारंगढ़-बिलाईगढ़

Baramkela News : गांजे की तस्करी करते पकड़े गए 2 तस्कर, 63 लाख रुपए का गांजा जब्त

बरमकेला। ओड़िशा सीमा से सटे एक बार फिर गांजा तस्कर सरिया – बरमकेला मुख्य मार्ग का उपयोग करने में लगे हैं। ऐसे में पुलिस भी टेढ़ी नजर लगाए बैठी हुई है। जिससे तस्कर अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहे। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की बरमकेला पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि ओडिशा भुक्ता से बड़े नवापारा – बरमकेला मुख्य मार्ग की ओर एक छोटा हाथी पर मादक पदार्थ की परिवहन की सूचना मिली थी। जिस पर थाना प्रभारी रुपेंद्र नारायण साय ने एक टीम गठित कर तत्काल उन्हें आने वाले मार्ग झनकपुर स्कूल के पास घात लगाकर बैठा दिया और जैसे एक छोटा हाथी वाहन आते दिखी उसे रोककर सवार लोगों से पूछताछ की गई। साथ वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 315 पैकेट खाखी रंग की टेप लपेटा हुआ प्लास्टिक बोरी अंदर 314 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 63 लाख रुपए बताई जा रही है। ऐसे में वाहन क्रमांक सीजी 22 पी 9047 के चालक दीपक कुमार जांगड़े पिता खोलबहरा उम्र 32 वर्ष मुड़पार थाना हसौद जिला सक्ती और सवार युवक थानसिंह कुर्रे पिता सुरेश उम्र 21 वर्ष गांधीनगर रायगढ़ थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को नारकोटिक्स एक्ट के विरुद्ध गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आरक्षक दिगम्बर पटेल, रविन्द्र डनसेना, दिनेश चौहान, प्रकाश धिरही, पोषेंद्र कुर्रे , मिनकेतन पटेल की विशेष भूमिका रही।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button