Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में 35 हाथियों (Balrampur Elephant News) का दल पहुंचा है। इन हाथियों के द्वारा किसानों की फसलों को तबाह किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 34 किसानों की धान, मक्का सहित अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया है। इससे किसानों को न सिर्फ भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है, बल्कि गजराज की उपस्थिति से जनमाल का भी खतरा बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गडग़ोड़ी, कृष्णनगर, धमनी में 16 अगस्त की रात से वाड्रफ नगर रेंज की ओर से आए 35 हाथियों (Balrampur Elephant News) के दल ने उत्पाद बचाते हुए दो दिनों में 34 किसानों के धान, तिल, मेजरी, मक्का के फ सल को नुकसान पहुंचाया।
वहीं एक बोर को धंसा दिया, पाइप भी तोड़ दिया। सूचना पर रेंजर संतोष पांडे के नेतृत्व वन अमला एवं हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। वहीं मुनादी भी कराई जा रही है। विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा क्षति का आंकलन कर तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए।
इन किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान : वन विभाग के अफसरों ने बताया कि 16 अगस्त की रात में वाड्राफ नगर रेंज की ओर से 35 हाथियों (Balrampur Elephant News) का दल गडग़ोड़ी पहुंचा जिसमें 11 नर, 19 मादा, 5 शावक शामिल हंै। 35 हाथियों के दल के द्वारा 17 अगस्त को जहां कामेश्वर, अनुज प्रकाश, वीरेंद्र मरकाम, रामजीत के फ सल को नुकसान पहुंचाया। वहीं बीती रात सुखदेव, शिवकुमार, रामप्रताप, रामनंदन रघबीर, गौरीशंकर, अरविंद तिवारी, रामशरण, धर्मपाल सहित 29 किसानों के धान मक्का तील एवं बिजली के फसल को नुकसान पहुंचाया। हाथियों के द्वारा एक बोरिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण : 35 हाथियों (Balrampur Elephant News) के क्षेत्र में आ जाने से ग्राम वासियों में दहशत है, ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। रेंजर संतोष पांडे सहित वनपाल शांति प्रकाश लकड़ा, कृष्ण कुमार पैकरा, नरेश पैकरा, कलेश्वर राम सहित हाथी मंडल एवं सुरक्षा श्रमिक के द्वारा लगातार मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है, साथ ही मुनादी भी कराई जा रही है। कांग्रेस नेता संतोष यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी क्षति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।