Balod Dog Bite Cases : कुत्तों के आतंक से परेशान छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग, एक दिन में 16 हमले

By admin
3 Min Read
Balod Dog Bite Cases

Balod News : आवारा कुत्तों (Balod Dog Bite Cases) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को गुरुर और बालोद थाना क्षेत्र के चार गांवों में एक ही दिन में 16 लोगों को कुत्तों ने काट लिया। इनमें नारागांव में नौ, बोरी में चार, नर्रा में दो और तार्री गांव में एक मामला सामने आया है। जनवरी के 14 दिनों में जिले में अब तक कुत्तों के काटने के कुल 47 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : Deer vs Rhino Viral Video : गैंडे से भिड़ा नन्हा हिरण, जिसने भी देखी यह लड़ाई… Video हुआ वायरल

लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित गांवों और आसपास के क्षेत्रों में मुनादी (Balod Dog Bite Cases) पिटवाई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील करते हुए बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

बालोद जिले के बोरी गांव में कुत्तों (Balod Dog Bite Cases) के काटने से घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बालोद लाया गया। वहीं नारागांव, नर्रा और तार्री गांव के पीड़ितों को पहले गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी जिला अस्पताल रिफर किया गया। सभी घायलों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : Open School Exam Schedule 2026 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2026 की समय-सारिणी घोषित

प्राप्त जानकारी के अनुसार नारागांव में नौ लोगों को काटने वाला कुत्ता (Balod Dog Bite Cases) पालतू था, जो कुछ दिन पहले घर से गायब हो गया था। बुधवार सुबह वह वापस लौटा और पहले परिवार के सदस्यों को काटा, इसके बाद आसपास के लोगों पर हमला कर दिया।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली ने लोगों से सतर्क रहने की अपील (Balod Dog Bite Cases) की है। उन्होंने बताया कि कुत्ते के काटने पर घाव को तुरंत साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए और बिना देरी किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराना चाहिए। पीड़ितों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading