Friday, November 8, 2024
Homeस्वास्थ्यAyurvedic College Raipur : आयुर्वेद कॉलेज में शुरू होगा पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण...

Ayurvedic College Raipur : आयुर्वेद कॉलेज में शुरू होगा पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, 25 लाख रुपए मंजूर

Chhattisgarh News : उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में आज शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर (Ayurvedic College Raipur) एवं बिलासपुर की स्वशासी साधारण सभा एवं कार्यकारणी समिति की बैठक हुई। रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में दोनों महाविद्यालयों के कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में पारित सभी निर्णयों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर (Ayurvedic College Raipur) में पांच क्लास-रूम को स्मार्ट क्लास-रूम के रूप में उन्नयन के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। शासकीय और निजी आयुर्वेद चिकित्सालयों में पंचकर्म सहायकों की मांग और युवाओं के रोजगार के दृष्टिगत रायपुर के आयुर्वेद कॉलेज में एक वर्षीय पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।

 बैठक में आयुर्वेद कॉलेज रायपुर (Ayurvedic College Raipur) और बिलासपुर के छात्रों के प्रशिक्षण और प्रायोगिक अध्ययन के लिए मेनिकेन (आधुनिक मॉडल) की खरीदी के लिए 53 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। महाविद्यालय और चिकित्सालय में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर व डीजल जेनरेटर सेट खरीदने तथा अग्नि शमन व्यवस्था के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। आयुष विभाग एवं महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए राजधानी के प्रमुख चौराहों पर एल‌ईडी बोर्ड किराए से लेने की स्वीकृति भी बैठक में प्रदान की गई।

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आम जनता को आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में आयुर्वेद के साथ होमियोपैथी और यूनानी पद्धति से चिकित्सा परामर्श और उपचार सुलभ हो, इसके लिए इन चिकित्सालयों में होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा की भी ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने रायपुर आयुर्वेद कॉलेज में स्नातकोत्तर कन्या छात्रावास और सेमिनार हॉल के निर्माण लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। सिंहदेव ने आयुर्वेद और एलोपैथी के समन्वित प्रभावों पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने भी कहा। इससे मरीजों को दोनों पद्धतियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।