जागरूकता (Awareness ): एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा साइबर अपराधों से सतर्क

3 Min Read
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Raigarh news :-रायगढ़ – छत्तीसगढ़ 2 सितंबर। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधिकारियों और भारतीय स्टेट बैंक ( SBI )के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया। इस जागरूकता रथ के साथ नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों का दल भी मौजूद है, जो शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों को साइबर ठगी के तरीकों और उनसे बचाव की जानकारी देंगे।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

एसपी कार्यालय में एसबीआई द्वारा तैयार किया गया यह जागरूकता रथ पहुंचा, जिसमें एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इस स्क्रीन पर लगातार साइबर अपराधों से जुड़े जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। रथ के प्रस्थान से पूर्व पुलिस कार्यालय स्टाफ के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं एसबीआई रीजनल बैंक अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधों का जाल इतना गहरा हो चुका है कि पढ़े-लिखे व जागरूक लोग भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करना चाहिए ताकि समय रहते आर्थिक क्षति रोकी जा सके।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को भी जागरूक रहने की विशेष सलाह दी गई। उन्हें निर्देशित किया गया कि किसी संदिग्ध लिंक या कॉल पर विश्वास न करें, बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी साझा न करें, विभागीय कार्य से जुड़े पासवर्ड मजबूत रखें और नियमित रूप से बदलते रहें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर निजी जानकारी या लोकेशन सार्वजनिक करने से बचने और जनता के बीच भी इन बिंदुओं को साझा कर उन्हें जागरूक करने की अपील की गई।FB IMG 1756829582702
जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि पुलिस और एसबीआई बैंक संयुक्त रूप से साइबर जागरूकता पखवाड़ा मना रहे हैं, जिसके अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और अब यह रथ शहरभर में घूमकर नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क करेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के लालच या झांसे में आकर अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें और सतर्क रहकर खुद को व अपने परिजनों को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखें।
इस मौके पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, सुशांतो बनर्जी, साधना सिंह, आरआई अमित सिंह, एसबीआई के रीजनल मैनेजर धर्मेंद्र रावत, चीफ मैनेजर विकास शर्मा, कमल किशोर सिंह, विकल्प सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article