खेल

AUS vs IND : 0,0, 0…सूर्या ने तोड़ी सारी हदें, लगाई शर्मनाक ‘हैट्रिक’, भारतीय फैन्स भड़क गए, टीम से बाहर करने की मांग 

स्पोर्ट्स डेस्क. टी20 क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज वनडे में एक-एक रन बनाने को तरस गया है. बात हो रही है सूर्यकुमार यादव की जो वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी 0 पर निपट गए. सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीरीज में खाता नहीं खोला और यही नहीं वो तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. बड़ी बात ये है कि सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में गेंद को छू तक नहीं कर पाए. ये खिलाड़ी पहले मैच में LBW आउट हुए. दूसरे मैच में भी ये खिलाड़ी LBW आउट हुआ और अब तीसरे मैच में सूर्यकुमार बोल्ड हो गए. वो सूर्यकुमार यादव जिनके लिए बाउंसर, यॉर्कर, लेग स्पिन, ऑफ स्पिन मायने नहीं रखती वही बल्लेबाज आज सीधी गेंद पर निपट रहा है. सूर्यकुमार यादव को पहले दो मैचों में स्विंग से दिक्कत हुई और तीसरे मैच में वो स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. आपको बता दें सूर्यकुमार यादव लगातार तीन वनडे मैचों में पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं. सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह टी20 क्रिकेट में बड़ा धमाका किया था, उसे देखते हुए लग रहा था कि वनडे क्रिकेट में भी वह प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कुछ उसी तरह का रहा है। इस सीरीज में उनके बल्ले से बिलकुल रन नहीं आये और उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। तीसरी बार भी सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। चेन्नई वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए। एश्टन एगर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव क्लीन बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव की कहानी इस सीरीज में कुछ ऐसी ही रही है। मुंबई वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद विशाखापट्टनम वनडे में भी सूर्या उसी तरह की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। चेन्नई में भी कहानी वही रही और एक बार फिर से वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। इससे खराब सीरीज शायद ही किसी अन्य बल्लेबाज की रही हो। तीन लगातार गोल्डन डक का यह अनचाहा रिकॉर्ड बना है।

https://twitter.com/rahulToGo/status/1638563962395688962?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1638563962395688962%7Ctwgr%5Ece957bced9a9f9e20b7ebfabc301927b57ed687c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-aus-3rd-golden-duck-for-suryakumar-yadav-fans-reacted-on-twitter-758789.html

 

टी20 क्रिकेट में ही सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वनडे में उनकी कहानी ज्यादा ठीक नहीं रही है। उनके बल्ले से इस प्रारूप में रन नहीं आये हैं। वनडे में सूर्यकुमार यादव ने अब तक सिर्फ दो बार ही अर्धशतक जमाए हैं। उनका औसत भी 24 का रहा है। ऐसे में टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठेंगे। सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आई और कई तरह की बातें फैन्स ने कही है। कुछ फैन्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव को सिर्फ टी20 क्रिकेट का खिलाड़ी माना है। सूर्यकुमार यादव ने सोचा नहीं होगा कि उनके लिए ऐसी सीरीज रहेगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button