Attack On MP Police : पुलिस पर जानलेवा हमला, 30 दबंगों ने जबरदस्ती शराब पिलाई, बुरी तरह पीटा और जिंदा जलाने की कोशिश

2 Min Read
Attack On MP Police
Highlights
  • मध्य प्रदेश के दमोह जिले का मामला
  • अवैध जमीन पर हंगामा कर रही भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला
  • घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, हमलावरों को पकड़ने छापेमारी
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Damoh Police Attack : मध्य प्रदेश से एक गंभीर घटना (Attack On MP Police) की सूचना आई है। दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में लगभग 30 से 35 दबंगों ने दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और उन पर बुरी तरह से हमला किया।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

इसके अलावा, उन्होंने जबरन शराब पिलाई और उन्हें जिंदा जलाने (Attack On MP Police) की कोशिश की। इस हमले में पुलिस आरक्षक बलराम लोधी और डायल-100 के पायलट मनोज राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला? (Attack On MP Police)

बीती रात लगभग 8 बजे मगरोन थाना की डायल-100 टीम को पेरवारा गांव जाने के लिए कहा गया। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कुछ लोग गांव की एक जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और वहां हंगामा कर रहे हैं।

जैसे ही पुलिस आरक्षक बलराम लोधी और डायल-100 के पायलट मनोज राजपूत मौके पर पहुंचे, भीड़ ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों का फोन छीन लिया गया और उन्हें बंधक बना लिया गया। इसके अलावा, पुलिस आरक्षक को जबरदस्ती शराब पिलाई गई और उन पर मारपीट की गई।

पुलिसकर्मी हमलावरों से बचकर भाग निकले (Attack On MP Police)

आरक्षक बलराम लोधी ने बताया कि कैसे वह दबंगों से बचते हुए भागे। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें मौका मिला, वह मनोज राजपूत के साथ मिलकर अस्पताल की ओर दौड़े। अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले दमोह के पुलिस अधीक्षक (SP) को घटना की जानकारी दी।

कुछ ही समय में बड़ी संख्या में पुलिस बल पैरवारा गांव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article