बलरामपुर

Atal Bihari Vajpayee : सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

Atal Bihari Vajpayee Birthday : छत्तीसगढ शासन के निर्देश पर नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) जी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सुशासन दिवस का शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघ चालक सुभाष जायसवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर के पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल अग्रवाल, सुभाष केशरी, शैलेष गुप्ता, विमलेश सिन्हा, गौरीशंकर केशरी गायत्री परिवार के एस पी निगम, टी आर शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

वहीं शहर के वार्ड क्रमांक एक में स्थापित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर.के. पटेल ने कहां की 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने देश की राजनीति में अमिट छाप छोड़ी है। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने देश के तरक्की एवं विकास में जो योगदान दिया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुभाष जायसवाल ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साधारण कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया सर्वोच्च पद पर भी उनकी सरलता सहजता एवं आत्मीयता कभी कम नहीं हुई। वे हमेशा हम सबके दिलों में रहेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर हम सबको उनके बताएं रास्ते पर चलने की शपथ लेने की आवश्यकता है। उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान देश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनी जो देश के तरक्की एवं विकास में मिल का पत्थर साबित हो रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित शैलेश गुप्ता, कन्हैया लाल अग्रवाल, सुभाष केशरी, विमलेश सिन्हा ,राजेश सोनी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुसासन का सपना तभी साकार हो सकेगा जब हम अटल जी के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करके उनके बताए मार्ग पर चलेंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से रामाशंकर दूबे, अशोक केशरी, संतोष अग्रवाल, दिलीप केसरी, संतोष गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, मोहन गुप्ता, रमेश अग्रवाल, जुगल केसरी, प्रदीप अग्रवाल, ललिता प्रमोद कश्यप, अशोक जैन, रमेश गुप्ता, अशोक गोड, आर एस तिवारी, कमाल अहमद, पवन गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, अंकित गुप्ता, अनूप कश्यप, बबन सिंह, महेश अग्रवाल, कौशल जैसवाल, बालकेश प्रजापति, सुमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं नगर पंचायत के अधिकारी प्रमेश ध्रुव, अजय गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, जगदीश राम, विनोद केशरी अपने अमले के साथ उपस्थित रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के पहले कार्यकाल में सभी के प्रयासों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अष्टधातु से निर्मित आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुभाष जायसवाल ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि नगर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है जो छत्तीसगढ़ का पहला प्रतिमा है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button