मनोरंजन

Article 370 Box Office : यामी गौतम के एक्शन अवतार के कायल हुए फैंस

Article 370 Box Office Collection Day 2 : यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370 Box Office) का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है और फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. पहले दिन शानदार ऑपनिंग के बाद अब फिल्म दूसरे दिन भी अच्छा परफॉर्म कर रही है और सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है.

‘आर्टिकल 370’ (Article 370 Box Office) ने पहले दिन 5.9 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. अब दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल रहा है और फिल्म के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. शनिवार को फिल्म ने अब तक 7.5 करोड़ रुपए बटोर चुकी है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370’ का टोटल कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपए हो गया है.

‘आर्टिकल 370’ शुक्रवार (23 फरवरी, 2024) को सिनेमा लवर्स डे के मौके पर रिलीज हुई. अहम बात ये है कि ‘आर्टिकल 370’ विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई है. इसके बावजूद फिल्म अच्छा कमा रही है और ‘क्रैक’ को मात भी दे रही है. पहले दिन ‘आर्टिकल 370’ ने 13.4 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘क्रैक’ को पछाड़ा था जिसने 4.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. अब दूसरे दिन भी यामी गौतम की फिल्म ‘क्रैक’ को शिकस्त दे रही है. 

‘आर्टिकल 370’ कश्मीर की कहानी जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के पीएमओ के फैसले पर बेस्ड है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि, किरण कर्माकर और अरुण गोविल अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं. फिल्म को आदित्य सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया है. ‘आर्टिकल 370’ का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है और फिल्म को लेकर दर्शकों में जो क्रेज है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये आसानी से अपनी लागत निकाल लेगी.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button