Apex Bank Baramkela : खरीफ की तैयारी में पैसा नहीं, अपेक्स बैंक बरमकेला की लापरवाही ने किसानों को किया बेहाल!

NEFT ट्रांसफर अटका तो भड़के भाजयुमो नेता , कहा – किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले बैंक प्रशासन!

3 Min Read
Apex Bank Baramkela
Highlights
  • समय पर KCC ट्रांसफर न होने से खरीफ सीजन की बुआई खतरे में है।
  • किसान ब्याज पर कर्ज लेकर बीज-खाद ले रहे हैं
  • बैंक प्रशासन की सुस्ती से सरकारी योजनाओं की साख भी गिर रही है
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Baramkela News : भारतीय जनता युवा मोर्चा लेंध्रा ने अपैक्स बैंक शाखा बरमकेला (Apex Bank Baramkela) पर किसानों की आर्थिक सुविधा में भारी लापरवाही का आरोप लगाया है। भाजयुमो अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में चेताया गया है कि किसानों के DMR खातों से बचत खातों में NEFT ट्रांसफर में हो रही देरी से किसान खरीफ सीजन में बर्बाद हो रहे हैं। अगर जल्द ट्रांसफर शुरू नहीं हुआ तो कृषक आंदोलन होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

जानिए, क्या है मामला (Apex Bank Baramkela)

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को सहकारी ऋण, अनुदान और समर्थन मूल्य की राशि DMR खाते में दी जाती है। सामान्य प्रक्रिया में यह राशि किसानों के चालू बचत खातों में NEFT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है ताकि वे समय पर खाद-बीज की खरीदी कर सकें। लेकिन बरमकेला स्थित अपैक्स बैंक शाखा (Apex Bank Baramkela) में यह व्यवस्था ठप पड़ी है। इससे न केवल किसानों का खरीफ उत्पादन बाधित हो रहा है, बल्कि उन्हें आर्थिक क्षति भी हो रही है।

भाजयुमो की सख्त चेतावनी

भाजयुमो नेता संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में अध्यक्ष भाजयुमो जयकिशन पटेल, जिला उपाध्याय भाजयुमो भोजराम पटेल, मण्डल महामंत्री दयाराम चौधरी समेत अन्य ने साफ कहा है कि – “किसानों की खून-पसीने की कमाई बैंक के सिस्टम में अटक रही है। अगर जल्द NEFT ट्रांसफर शुरू नहीं हुआ तो युवा मोर्चा चुप नहीं बैठेगा।”

ज्ञापन में कहा गया कि जब राज्य के अन्य जिलों और शाखाओं में ट्रांसफर नियमित हो रहा है, तो बरमकेला शाखा (Apex Bank Baramkela) में ही देरी क्यों? किसानों को जब सबसे ज़्यादा पैसे की जरूरत है, तब राशि रोकना नीति और नीयत दोनों पर सवाल उठाता है।

बाजार से ब्याज में पैसे ले रहे किसान

खरीफ सीजन में किसानों की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है अल्पकालीन (KCC) ऋण, जिससे वे खाद-बीज खरीदने से लेकर खेत की जोताई तक का काम करते हैं। आमतौर पर यह काम 15 मई से शुरू हो जाता है, लेकिन बरमकेला की अपेक्स बैंक शाखा की लापरवाही से जून का आधा महीना बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते अब तक खाली हैं।

केसीसी की राशि न मिलने से किसान खेत में तो उतर चुके हैं, लेकिन बाजार से ब्याज पर कर्ज लेकर खाद और बीज जुटा रहे हैं। सरकारी योजना के बावजूद किसान खुद ही महंगे ब्याज का बोझ उठा रहे हैं – और यह सब हो रहा है सिर्फ इसलिए कि बैंक NEFT ट्रांसफर में देरी कर रहा है।

भाजयुमो की मुख्य मांगें (Apex Bank Baramkela) 

DMR खातों की राशि तुरंत किसानों के चालू खातों में ट्रांसफर की जाए।

NEFT प्रक्रिया में आ रही बाधा को स्थायी रूप से दूर किया जाए।

बैंक शाखा की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच हो।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article