Balrampur News : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम शारदापुर में गुरुवार (Anganwadi Building Collapse Balrampur) को सरकारी निर्माण की लापरवाही ने एक मासूम छात्र की जान ले ली। खुटहनपारा स्थित माध्यमिक शाला के समीप निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से कक्षा छठवीं के छात्र आलोक कुमार देवांगन (पिता रमेश देवांगन) की गंभीर चोटों के बाद अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इसे भी पढ़ें : Fake Urea Seizure Chichola : रेस्टोरेंट बना नकली यूरिया का अड्डा, चिचोला में 3 हजार लीटर जब्त
विद्यालय की शिक्षिका पूजा गुप्ता के अनुसार यह हादसा मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान हुआ। अवकाश के समय कुछ छात्र खेलते-खेलते विद्यालय परिसर के पीछे स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन (Anganwadi Building Collapse Balrampur) की ओर चले गए थे। उसी दौरान भवन के छज्जे का बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबने से छात्र आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना (Anganwadi Building Collapse Balrampur)की जानकारी मिलते ही विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मलबा हटाकर आलोक को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया।
इसे भी पढ़ें : Fake Certificate Teacher Dismissal : फर्जी सर्टिफिकेट से 19 साल नौकरी, 8 प्रधान पाठक एक झटके में बर्खास्त
(Anganwadi Building Collapse Balrampur) अवकाश में निगरानी और सुरक्षा पर सवाल
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थ थे, लेकिन मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान बच्चों की निगरानी नहीं हो पा रही थी। बच्चे स्कूल परिसर के आसपास खेल रहे थे और इसी दौरान निर्माणाधीन भवन तक पहुंच गए। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यदि निर्माण स्थल को सुरक्षित तरीके से घेरा गया होता या बच्चों की निगरानी की जाती, तो यह हादसा टल सकता था।
इसे भी पढ़ें : Kawardha Paddy Scam : छत्तीसगढ़ में 8 करोड़ का धान चूहे-दीमक खा गए!
घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आरोप
घटना (Anganwadi Building Collapse Balrampur) के बाद ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि घटिया निर्माण सामग्री और मानकों की अनदेखी के कारण छज्जा गिरा। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निर्माण की तकनीकी जांच की मांग की है।
प्रशासनिक अमला मौके पर, जांच के आदेश
हादसे (Anganwadi Building Collapse Balrampur) की सूचना मिलते ही जनपद सीईओ निजामुद्दीन सहित शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे। जनपद सीईओ ने दावा किया कि छात्र शौच के लिए गया था, उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तकनीकी विभाग से जुड़ा हुआ है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शिक्षा विभाग के साथ-साथ निर्माण से जुड़े विभाग द्वारा भी जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।
ग्राम पंचायत थी निर्माण एजेंसी
आंगनबाड़ी भवन का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा था, जबकि देखरेख ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की जिम्मेदारी थी। हादसे के बाद पंचायत और संबंधित विभागों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है कि क्या भवन निर्माण में तय तकनीकी और सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।



