Chhattisgarh News : मंगलवार 12 सितंबर से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन यात्रा निकाली है। इस यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah House Meeting) के हाथों होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उनकी जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा पहुंची। हालांकि उनके पहुंचने के पहले ही परिवर्तन यात्रा की औपचारिक तौर पर शुभारंभ हो चुका था। परिवर्तन यात्रा के बीच ही प्रदेश प्रभारी ओपी माथुर, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत अन्य पदाधिकारी कल जगदलपुर से ही दिल्ली उड़ गए। जहां दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर देर रात तक बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर चर्चा की गई। आज शाम 5 बजे दिल्ली भाजपा कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इसकी अध्यक्षता खुद पीएम मोदी करेंगे। इस बैठक के बाद कभी भी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि पहले समिति की बैठक मंगलवार को रात 10 बजे होना प्रस्तावित थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah House Meeting) दंतेवाड़ा नहीं आए। इस वजह से लौटते समय विशेष विमान में होने वाली चर्चा टल गई। फिर तय हुआ कि चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह के साथ दूसरी सूची पर चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ से गए नेता मंगलवार शाम अमित शाह के घर पहुंचे। वहां देर रात तक दूसरी सूची पर मंथन चलता रहा। सूत्रों की मानें तो करीब 30 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए है। इसमें से 10-15 नाम दूसरी सूची में आ सकते हैं।
परिवर्तन की यात्रा कमान इन नेताओं को सौंपी : बीजेपी (Amit Shah House Meeting) छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा दो चरणों में निकाल रही है। पहली यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव कर रहे हैं तो दूसरी यात्रा की जिम्मेदारी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के हाथों में है, लेकिन कल भाजपा नेताओं के अचानक दिल्ली रवाना होने के बाद अब इसकी कमान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के हाथों में सौंप दी गई है।