Amazon Printer Deals : Canon, Epson और अन्य ब्रांड्स के प्रिंटर्स पर बेस्ट ऑफर्स, जानिए कीमत और डिस्काउंट

By admin
2 Min Read
Amazon Printer Deals

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन की Great Indian Festival Sale की शुरुआत हो गई है। इस सेल में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में शानदार डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। (Amazon Printer Deals) के अंतर्गत कस्टमर्स को बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के बेनेफिट भी मिल रहे हैं।

इस सेल में Canon, Epson और अन्य प्रमुख ब्रांड्स के इंकजेट और लेजर प्रिंटर्स पर भी बड़ा डिस्काउंट उपलब्ध है। ये प्रिंटर्स वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं। (Amazon Printer Deals) के तहत Canon के Pixma E477 Inkjet प्रिंटर को 6,355 रुपये के वास्तविक प्राइस के बजाय केवल 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Epson का EcoTank Ink Tank प्रिंटर 17,999 रुपये की लिस्टेड कीमत की जगह 12,799 रुपये में उपलब्ध है।

की इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। (Amazon Printer Deals) कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दे रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी सेल में गेमिंग लैपटॉप्स और स्मार्ट TVs पर आकर्षक डिस्काउंट दिए जा चुके हैं। अब प्रिंटर कैटेगरी में ऑफर्स मिलने से कस्टमर्स को और भी बेहतर शॉपिंग विकल्प मिल रहे हैं। (Amazon Printer Deals) इस बार छात्रों, ऑफिस यूजर्स और होम प्रिंटिंग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading