Aishwarya Rai Paris Fashion Week : पेरिस फैशन वीक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। यहां देखिए दोनों की खूबसूरत तस्वीरें।ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)और आलिया भट्ट ने सोमवार के दिन ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में रैंप वॉक कियाये ऐश्वर्या के मेकअप रूम की तस्वीर है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ के लिए तैयार होते नजर आ रही हैंऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में रैंप वॉक कर एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया है‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में ऐश्वर्या साटन के ढीले-ढाले गाउन और गहरे लाल रंग की लिपस्टिक के साथ अपने बालों को परफेक्ट स्टाइल में सजाए हुए नजर आईं।ऐश्वर्या ने रैंप वॉक करते वक्त पहले नमस्ते किया और फिर फ्लाइंग किस देकर सबको अपना दीवाना बना दिया।वहीं आलिया भट्ट ने रैम्प वॉक करते वक्त अपना हाथ हिलाया, मुस्कुराईं और दर्शकों को फ्लाइंग किस दिया।आलिया ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में मेटैलिक सिल्वर बस्टियर में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस बस्टियर को काले रंग के ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पहना है।मेकअप की बात करें तो उन्होंने हल्का सा टच-अप किया है और अपने बालों को स्टाइल किया है।