Aghariya Samaj : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अघरिया समाज सम्मेलन में की शिरकत

By admin
2 Min Read
Aghariya Samaj

Raipur News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के भाठागांव में आयोजित अघरिया समाज (Aghariya Samaj) सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होकर समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अघरिया समाज का इतिहास गौरवशाली है और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में समाज की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय विष्णु पटेल को याद करते हुए अघरिया समाज (Aghariya Samaj) से अपने गहरे जुड़ाव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अघरिया समाज ने न केवल कृषि क्षेत्र में, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मेहनतकश समाज से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, जो आज राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

CM ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बीते 15 महीनों में कई गारंटियों को पूरा कर चुकी है। उन्होंने प्रदेश में नक्सलवाद के उन्मूलन की निर्णायक लड़ाई, औद्योगिक निवेश में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव और किसानों के लिए पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन जैसी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया कि सभी मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करें।

शिक्षा में अग्रणी भूमिका को सराहा (Aghariya Samaj)

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अघरिया समाज के परिश्रम और शिक्षा में अग्रणी भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को अपनी क्षमताओं का विकास करना होगा। श्री चौधरी ने बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित करना आने वाली पूरी पीढ़ी को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अघरिया समाज के विकास और छत्तीसगढ़ को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading