Balrampur News : रामानुजगंज जिला पंचायत के सभापति एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव (Rajesh Yadaw) के भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से बुधवार के शाम निष्कासन के बाद आज राजेश यादव के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान उन्होंने राम विचार नेताम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रामकिसुन सिंह को हराने का कार्य किया। उन्होंने कहां की मेरे साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी राम विचार नेताम की होगी।
उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई। कहा कि यह सिर्फ राजेश यादव का अपमान नहीं है पूरे यादव समाज का अपमान है उन्होंने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी डॉक्टर अजय तिर्की को जिताने की अपील की।
राजेश यादव (Rajesh Yadaw) ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मैंने राजनीति की शुरुआत करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के विभिन्न पदों पर रहा मैं जब भाजपा युवा मोर्चा में जिला अध्यक्ष के दायित्व में था तो मैं छत्तीसगढ़ सिरमौर कार्यक्रम के तहत 5000 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर गांव के प्रत्येक बुथ तथा गया। मैं तन मन धन से संगठन के लिए काम किया जब भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध राम विचार नेताम के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा किया था तब मैंने भाजपा के प्रत्याशी के लिए पूरे मन से कार्य किया था।
राजेश यादव (Rajesh Yadaw) ने कहा कि तात्कालिक गृह मंत्री राजनाथ सिंह जब बलरामपुर आए थे तो उन्होंने कहा कि 25 साल विधायक, 10 साल विधायक एवं 6 साल राज्यसभा सांसद आपको पार्टी ने दिया अपने पार्टी के विरुद्ध ऐसा क्यों किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर के काम करने वाले सभी लोगों को विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए एवं राम विचार नेताम के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए।
राजेश यादव ने कहा कि मैं हमेशा से जनता का सेवा करते आया हूं और करते रहूंगा मेरे जन सेवा के कार्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जो मेरा निरंतर कर्म था वह जारी रहेगा।