Accident News :-सरिया सड़क दुर्घटना में दो मासूम छात्रों की मौत , ग्रामीणों ने चक्का जाम आंदोलन किया, वाहन चालक गिरफ्तार,

7 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़  सरिया में सड़क दुर्घटना में दो मासूम छात्रों की मौत , ग्रामीणों ने चक्का जाम आंदोलन किया, वाहन चालक गिरफ्तार,
दोनों मासूम छात्र भारत माता पब्लिक स्कूल में अध्यनरत थे
सरिया। बुधवार सुबह 9 बजे अटल चौक में हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में दो मासूम छात्रों की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किया। अटल चौक में चक्का जाम आंदोलन के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और वाहन चालक को पहले से ही गिरफ्तार किया हुआ था। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को बचाने वाले को भी गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। अंततः आरोपी को सहयोग करने वाले के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब जाकर चक्का जाम आंदोलन खत्म हुआ। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक सजन अग्रवाल बरमकेला निवासी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तहसील मुख्यालय सरिया में आज बुधवार सुबह 9 बजे अटल चौक के पास सड़क घटना में 7 वर्षय दो मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई। तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ब्रेजा वाहन चालक ने आगे से बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी। बाइक में दो मासूम बच्चे बैठे थे। इस दौरान दोनों बच्चों को गंभीर चोट लगी तथा बाइक सवार बच्चों के चाचा को भी चोट लगने पर अस्पताल भेजा गया । जहां सरिया अस्पताल में ही हर्षित पटेल 7 वर्ष कक्षा दूसरी की छात्र की मौत हो गई । जबकि गंभीर रूप से घायल प्रिया पटेल 7 वर्ष कक्षा पहली की रायगढ़ अस्पताल में मौत हो गई।IMG 20251126 WA0025

इस तरह ब्रेजा वाहन के चालक के घोर लापरवाही मनमानी के कारण दो मासूम स्कूली बच्चों की मौत से सरिया अंचल में शोक व्याप्त है। बता दे की प्रतिदिन की भांति आज भी सरिया से लगे ग्राम बरपाली निवासी मेघनाथ पटेल अपने भतीजा हर्षित पटेल एवं प्रिया पटेल को सरिया के रास्ते पुजारीपाली भारत माता पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था। कि तभी रास्ते में अटल चौक सरिया के पास उक्त घटना हुई। घटना इतनी जबरदस्त था कि और कई लोगों के जान जा सकता था। लेकिन एन वक्त पर सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़े होने से कई लोगों की जान बच गई। और ब्रेजा वहां पहले बाइक को ठोकर मारने के बाद ट्रैक्टर में जाकर टकरा गई। यदि ट्रैक्टर नहीं होता तो और कई लोगों के जान जा सकते थे। इस वक्त ट्रैक्टर के आगे कई लोग एक इटली के दुकान में इटली नाश्ता कर रहे थे। IMG 20251126 190024इस तरह की लापरवाही की घटना से सरिया में दो मासूम बच्चों की मौत होने से सरिया अंचल शोक में डूबा है । जबकि बाइक सवार मेघनाथ पटेल की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने अटल चौक में वाहन चालक को सहयोग प्रदान करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के मांग को लेकर चक्का जाम आन्दोलन किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और समझाइए देने के बाद अंतत चक्का जाम आंदोलन खत्म किया । बता दे की हर्षित पटेल अपने माता-पिता की इकलौते से संतान हैं। इसी तरह प्रिया पटेल भी घर की लाडली बेटी है थी। घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीण बरपाली से सरिया पहुंच गए और ठोस कार्रवाई की मांग करने लगे। IMG 20251126 WA0024जहां पुलिस प्रशासन के आश्वासन देने के बाद चक्का आंदोलन खत्म किया। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि अटल चौक ,गांधी चौक, एवं पेट्रोल पंप चौक तथा भटली चौक के पास पुलिस की ड्यूटी स्कूल समय में लगाई जाए। ताकि कोई भी वाहन चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाएं। बता दे कि एक माह के अंदर सरिया में सड़क दुर्घटना में यह तीसरी घटना है। जिसमें चार लोगों की जान चली गई हैं।
असहनीय पीड़ा है
बुधवार सुबह अटल चौक में हृदय विदारक घटना ने पूरे अंचल को झकझोर दिया है। जैसे ही घटना की जानकारी हुई अस्पताल पहुंचा और पीड़ित परिवार को संभल प्रदान करते हुए दुख सहन करने की शक्ति की लिए भगवान से प्रार्थना की तथा मांग करता हूं कि पुलिस प्रशासन सरिया नगर के चारों कोने में खासकर स्कूल टाइम टेबल में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए ।ताकि लापरवाही करने वालों के कारण ही दुर्घटना हो रही है।
प्रदीप सतपथी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरियाIMG 20251126 WA0026

हृदय विधायक घटना
भारत माता पब्लिक स्कूल पुजेरीपाली सरिया के कक्षा पहले की छात्रा कुमारी प्रिया पटेल 7 वर्ष एवं कक्षा दूसरी की छात्र हर्षित पटेल 7 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत होने से पूरा स्कूल स्तब्ध है। पूरा स्कूल परिवार दुखी है । भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान परिजनों को संबल प्रदान करें। आज स्कूल में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने रोते हुए दुख व्यक्त किया और मौन धारण कर स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई। जुगल अग्रवाल,प्रबंधक भारत माता पब्लिक स्कूल

सड़क दुर्घटना में दो मासूम छात्रों की मौत होने के मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है तथा ग्रामीणों के मांग पर एक अन्य की गिरफ्तारी पर भी ग्रामीणों ने रिपोर्ट किया है इस पर भी कार्रवाई की जा रही है।

निमिषा पांडे , एडिशनल एसपी

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading