ladakh News : लद्दाख में लेह के पास सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (Accident In ladakh) हो गया है. इस ट्रक में दो जूनियर कमिशन ऑफिसर और सात जवान सवार थे. इन सभी की मौत हो गई है. हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ. सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी. इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे. शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. लद्दाख में क्यारी शहर से 7 किमी दूर दुर्घटना हुई है. जवान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे.
राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुख : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना (Accident In ladakh) में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
इससे पहले अप्रैल 2023 में पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई थी. हादसे में 5 जवानों की जान चली गई थी. सेना की तरफ से बताया गया था कि राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लग गई. भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए ये आतंकी हमला हुआ था.
दिसंबर 2022 में सिक्किम में एक बस गहरी खाई (Accident In ladakh) में गिर गई थी, जिससे 16 आर्मी के जवानों की मौत हो गई थी. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में हुआ. सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे. ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और वाहन नीचे खाई में जा गिरा था. बताते हैं कि 4 घायल जवानों को रेस्क्यू कर निकाला गया. जबकि तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया.