ACB EOW Raipur Raid : प्रदेश के 20 ठिकानों पर एक साथ एसीबी व ईओडब्ल्यू की दबिश, जानिए क्या है मामला

पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घरों पर एसीबी/ईओडब्ल्यू की आज सुबह बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू हुई। प्रदेशभर के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ हुई इस कार्रवाई ने राजस्व विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जांच परीक्षा धांधली, मिलीभगत और संदिग्ध आर्थिक गतिविधियों के आधार पर की जा रही है।

By admin
2 Min Read
ACB EOW Raipur Raid
Highlights
  • एसीबी/ईओडब्ल्यू की 20 से अधिक ठिकानों पर संयुक्त दबिश
  • पटवारी से आरआई परीक्षा में धांधली के आरोपों पर तेजी से जांच
  • राजस्व विभाग के कई अफसरों में हड़कंप, कई सबूत बरामद

पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) बने अधिकारियों के घरों पर एसीबी/ईओडब्ल्यू (ACB EOW Raipur Raid) की ताबड़तोड़ छापेमारी आज सुबह से शुरू हो गई। प्रदेशभर में 20 से ज्यादा स्थानों पर एक साथ चल रही इस कार्रवाई ने राजस्व विभाग में हलचल मचा दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद सहित कई प्रमुख शहरों में टीमों ने तड़के पहुंचकर तलाशी शुरू की।

सूत्रों के मुताबिक पटवारी से आरआई बनाने की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत मिली थी। यह मामला विधानसभा में भी जोरदार ढंग से उठाया गया था, जिसके बाद सरकार ने जांच एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। (ACB EOW Raipur Raid) इसी आधार पर आज की व्यापक छापेमारी की गई है।

एसीबी/ईओडब्ल्यू की विशेष टीमों ने सुबह-सुबह अधिकारियों के घर दस्तक देकर दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूत खंगाले। कई स्थानों से आय से अधिक संपत्ति, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन और परीक्षा से संबंधित सामग्री मिलने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। यह कार्रवाई (ACB EOW Raipur Raid) परीक्षा प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी और प्रणालीगत मिलीभगत की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने पर बड़ा खुलासा संभव है। राजस्व विभाग के कई अफसरों में हड़कंप की स्थिति है और आने वाले दिनों में और भी ठिकानों पर तलाशी की संभावना जताई जा रही है। परीक्षा धांधली की परतें खुलते ही कई और नाम सामने आ सकते हैं।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading