Raipur News : यात्रियों से भरी बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर (Abhanpur Accident) हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30 यात्रियों को चोट लगी है, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। यह हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के अभनपुर-भरेंगाभाटा चौक में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा (Abhanpur Accident) आज बुधवार दोपहर करीब दो बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक यात्री बस अभनपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वही ट्रक की टक्कर से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस पलटने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री खिड़की तोड़कर बाहर निकले। बस पलटने के कारण ही यात्रियों को अधिक चोटें पहुंची है। स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुट गई और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से रायपुर मेकाहरा अस्पताल भेजा।