AA22xA6 : ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन की सबसे महंगी फिल्म की शूटिंग शुरू, एटली कर रहे हैं निर्देशन, मृणाल के बाद दीपिका पादुकोण की एंट्री

AA22xA6 Movie : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मेगा बजट फिल्म ('AA22xA6') की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है, जिसे 'जवान' फेम डायरेक्टर एटली निर्देशित कर रहे हैं। करीब 700 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स और हाई-कॉन्सेप्ट पैरेलल यूनिवर्स की झलक मिलेगी। मृणाल ठाकुर पहले शेड्यूल में शूटिंग शुरू कर चुकी हैं, जबकि दीपिका पादुकोण कुछ समय बाद फिल्म से जुड़ेंगी। फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

By admin
2 Min Read
AA22xA6
Highlights
  • 700 करोड़ के बजट में बन रही यह फिल्म 2026 के अंत में होगी रिलीज
  • मृणाल ठाकुर ने पहले शेड्यूल में दी एंट्री, दीपिका पादुकोण बाद में जुड़ेंगी
  • अल्लू अर्जुन निभाएंगे मल्टीपल रोल, दीपिका-मृणाल का दमदार साथ

Allu Arjun New Film 2025 : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म (‘AA22xA6’) की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू हो गया है। यह फिल्म अब तक की उनकी सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मेगा बजट प्रोजेक्ट को ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है।

फिल्म (AA22xA6) की कहानी एक पैरेलल यूनिवर्स में सेट की गई है, जिसमें हाई-टेक विजुअल इफेक्ट्स और वर्ल्ड-बिल्डिंग का भव्य मेल देखने को मिलेगा। यही नहीं, अल्लू अर्जुन फिल्म में मल्टीपल रोल्स निभाते नजर आएंगे, जो कहानी को और भी रोमांचक बना देता है। इसके लिए लॉस एंजेलिस की टॉप VFX कंपनियों को हायर किया गया है, जो इसे इंटरनेशनल क्वालिटी का विजुअल ट्रीट बनाने की तैयारी में हैं।

पहले शेड्यूल में मृणाल ठाकुर ने फिल्म (AA22xA6) की शूटिंग शुरू कर दी है और उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। वहीं, दीपिका पादुकोण कुछ देरी से इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगी क्योंकि वह फिलहाल शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘KING’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

 

दर्शकों में मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज (AA22xA6)

‘AA22xA6’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मेकर्स ने इसे 2026 के अंत तक रिलीज करने की योजना बनाई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म वाकई भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदलने में सफल होती है या नहीं। फिलहाल इसके शूटिंग अपडेट ने ही फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

 

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading