बलरामपुर

Blood Donation Camp : रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने किया 27 यूनिट रक्तदान

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज रक्तदाता सेवा समिति के पांचवें वर्षगांठ पर विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन स्थानीय 100 बिस्तर अस्पताल में आयोजित किया गया। रामानुजगंज रक्तदाता सेवा समिति के द्वारा रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट का भी वितरण किया। रक्तदान करने वालों के उत्साहवर्धन के लिए 12 बटालियन सेनानी डीएस मरावी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरबी सोनवानी, कंपनी कमांडर केआर निराला विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में 27 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर 12 बटालियन के सेनानी ने रामानुजगंज रक्तदाता सेवा समिति के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आप सब मानवता के भलाई के लिए काम कर रहे है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी रामानुजगंज रक्तदाता सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से मैं रामानुजगंज में पदस्थ हुआ हूं तब से मैं लगातार देख रहा हूं।

रामानुजगंज रक्तदाता सेवा समिति के लोग हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं। कई बार ऐसी स्थिति हुई है कि जब मरीज को रक्त कहीं से नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप रक्तदाता सेवा समिति के लोग देवदूत के रूप में मदद करते हैं।

रक्तदाता सेवा समिति के सूर्य प्रताप कुशवाहा एवं आनंद गुप्ता ने रामानुजगंज में ब्लड बैंक स्थापित करने की मांग की। शिविर (Blood Donation Camp) को सफल बनाने में रक्तदाता सेवा समिति के अविनाश गुप्ता, रमेश तिवारी,सत्यम गुप्ता, उज्जवल गुप्ता संदीप शर्मा, अंकित गुप्ता, अमन गुप्ता,सुनील एक्का,कृष्ण गुप्ता जगदीश दास,धर्मेंद्र गुप्ता सक्रिय रहे।

Neha Malik Hot Photoshoot : नेहा मलिक ने बिकनी में बोल्डनेस की सारी हदें की पार, फैंस के उड़ाए होश

इन लोगों के द्वारा किया गया रक्तदान….. अभिषेक गुप्ता, विमल कुमार, दीपक गुप्ता, भारती देवी अविनाश चंद्रवंशी विकल्प कुमार गुप्ता धर्म प्रकाश केसरी, रमेश पटेल, रमेश पटेल, कमलेश यादव, संगम पटेल,अमन अग्रवाल, विमल कुमार,अबुसाद रजा,अविनाश कुमार द्विवेदी, पंकज गुप्ता राधा अग्रवाल, विवेक कुमार मेहता, रितेश कुमार, मनीष सिंह,विजय रवानी,बसंती गुप्ता, मंजू तिवारी, रमेश कुमार तिवारी, प्रमोद मेहता, रवि कांत निराला ने रक्तदान किया।

17 बार रक्तदान कर चुके हैं रमेश तिवारी……. कर्मचारी संघ के पदाधिकारी रक्तदाता सेवा समिति से शुरुआत से जुड़े रमेश तिवारी आज अपनी पत्नी मंजू तिवारी के साथ रक्तदान किया। श्री तिवारी ने कहा कि रक्तदान कर बहुत ही खुशी महसूस होती है। रमेश तिवारी अब तक 17 बार रक्तदान किया वहीं उनकी पत्नी ने उनकी प्रेरणा से पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की।

Kate Sharma Latest Video : केट शर्मा ने सेक्सी आउटफिट पहन दिए किलर पोज

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button