Thursday, November 7, 2024
Homeशिक्षाCG School Closed : 24 को छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लटकेंगे...

CG School Closed : 24 को छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लटकेंगे ताला, जानें वजह

CG School Closed NEWS : अक्टूबर महीने में कई पर्व व त्योहार है। इसके चलते स्कूलों में लगातार छुट्टी की घोषणा हो गई है। इस बीच अब सरकार के खिलाफ हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है। 24 अक्टूबर को शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन (CG School Closed) करेंगे। बता दें कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पुरानी पेंशन सहित पांच मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाई है।

शिक्षकों का पुरानी सेवा गणना के लिए 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की सभी जिले में बैठक आयोजित किया गया गया।

प्रदेश संयोजक संजय शर्मा और वीरेंद्र दुबे ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग सामूहिक अवकाश लेकर अपने अपने जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्र, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव सहित संबंधित मंत्री व अधिकारियों के नाम सभी जिले में कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे।

बीते दिनों रायपुर समेत सभी जिला मुख्यालयों में बैठक हुई थी। जिसमें 24 अक्टूबर को जिले के सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक अवकाश लेकर धरना और रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया है। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

ये हैं प्रमुख मांगें (CG School Closed)
● एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों की पूर्व सेवा की गणना कर उन्हें सही वेतन का निर्धारण किया जाए।
● सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए।
● क्रमोन्नति वेतनमान व समयमान वेतनमान का निर्धारण किया जाए।
● शिक्षकों को 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पुरानी पेंशन प्रदान की जाए।
● लंबित महंगाई भत्ते को देय तिथि से एरियर सहित दिया जाए।