Gaurela News : मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र में कोरजा गांव में देर रात एक भालू (Bear) रिहायशी इलाके में घुस गया। गांव की गलियों में चहलकदमी करने लगा। भालू की मौजूदगी से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामले की सूचना वन अमले को दी गई है।
दरअसल, मरवाही वन मंडल में जंगली जानवर जंगलों से भटक कर रिहायशी इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे लोग काफी दहशत में है। जंगल से भटककर एक भालू (Bear) कोरजा गांव की गलियों में विचरण करने लगा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और साथ ही उनकी टीम गांव के आसपास चौकसी बनाए रखने के लिए तैनात की गई। वन विभाग ने आशंका जताई कि भालू शायद कोरजा से बालधार होते हुए जंगल की ओर लौट सकता है।
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यदि भालू की दोबारा किसी गांव में उपस्थिति देखी जाती है, तो आसपास के गांवों में मुनादी कराई जाएगी। ग्रामीणों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
साथ ही, वन विभाग ने स्थानीय लोगों को यह भी सुझाव दिया कि वे भालू के दृष्टिगत कोई भी गतिविधि का तुरंत सूचना विभाग को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। वन विभाग की इस तत्परता और ग्रामीणों की सतर्कता से आशा है कि भालू की उपस्थिति से उत्पन्न स्थिति को प्रभावी ढंग से संभाला जा सकेगा और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा।