Chhattisgarh Cabinet Meeting : आबकारी नीति से लेकर शिक्षा, स्टार्ट-अप और स्वास्थ्य व्यवस्था तक लिए गए बड़े फैसले

By admin
4 Min Read
Chhattisgarh Cabinet Meeting

Chhattisgarh Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज आयोजित कैबिनेट बैठक में (Chhattisgarh Cabinet Meeting) में राज्य के प्रशासनिक, आर्थिक और सामाजिक विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद की इस बैठक को राज्य की आगामी नीतिगत दिशा तय करने वाली बैठक के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें आबकारी नीति, उच्च शिक्षा, उद्यमिता और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ठोस फैसले किए गए हैं।

बैठक में सबसे पहले वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी नीति के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद Chhattisgarh Cabinet Meeting ने मंजूरी दी। इसके साथ ही नीति से संबंधित सभी अनुषांगिक कार्यवाहियों को पूरा करने के लिए आबकारी विभाग को अधिकृत किया गया। सरकार का मानना है कि नई आबकारी नीति से राजस्व संग्रह को संतुलित करते हुए अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और पारदर्शी व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह निर्णय छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक का प्रमुख आर्थिक बिंदु माना जा रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े फैसले के तहत नवा रायपुर अटल नगर में उच्च कोटि का शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की स्वीकृति दी गई। मंत्रिपरिषद ने श्री विले पारले कलावनी मंडल (SVKM) को उनके नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान की स्थापना के लिए सेक्टर-18 में चिन्हांकित लगभग 40 एकड़ भू-खंड 90 वर्षों की एकमुश्त लीज पर आबंटित करने का निर्णय लिया।

एसवीकेएम वर्ष 1934 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एक प्रतिष्ठित संस्था है, जो देशभर में 30 से अधिक शैक्षणिक संस्थान संचालित करती है और हर वर्ष एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करती है। वर्ष 2025 की एनआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे 52वां स्थान प्राप्त हुआ है। नवा रायपुर में इस संस्थान की स्थापना से राज्य में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह निर्णय भी (छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक) के अहम बिंदुओं में शामिल रहा।

उद्यमिता और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिपरिषद ने नवा रायपुर अटल नगर में चार नवीन उद्यमिता केंद्रों की स्थापना के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया। एसटीपीआई के देशभर में 68 केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 60 टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित हैं।

Chhattisgarh Cabinet Meeting : पांच वर्षों में 133 स्टार्ट-अप्स

छत्तीसगढ़ सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से एआई, मेडटेक, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एग्री जैसे डोमेन में आगामी तीन से पांच वर्षों में 133 स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विकास केंद्र की स्थापना कर हर साल 30 से 40 हार्डवेयर स्टार्ट-अप और एमएसएमई को तकनीकी सहायता दी जाएगी। यह फैसला (Chhattisgarh Cabinet Meeting) को भविष्य उन्मुख बनाने वाला माना जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंत्रिपरिषद (Chhattisgarh Cabinet Meeting) ने राज्य के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रयोगशालाओं के प्रभावी संचालन, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण और जांच की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी।

सरकार (Chhattisgarh Cabinet Meeting) का कहना है कि इससे आम नागरिकों को समय पर और विश्वसनीय जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस तरह (छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक) में लिए गए निर्णयों को समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading