Virat Kohli ICC Ranking : विराट कोहली को ICC रैंकिंग में झटका, छिन गया नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज…

By admin
4 Min Read
Virat Kohli ICC Ranking

ICC ODI Ranking : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग (Virat Kohli ICC Ranking) सामने आ गई है, जिसमें भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज नहीं रहे। उनकी जगह न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने कब्जा कर लिया है।

ICC की ताजा ODI बल्लेबाज रैंकिंग (Virat Kohli ICC Ranking) के मुताबिक, हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेरिल मिचेल 845 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली 795 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। गौरतलब है कि कोहली ने पिछले सप्ताह ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर-1 वनडे बल्लेबाज की पोजीशन हासिल की थी, लेकिन यह ताज ज्यादा दिन उनके पास नहीं रह सका।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज (Virat Kohli ICC Ranking) में मिचेल ने ऐसा दमदार प्रदर्शन किया कि उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया। यह दूसरी बार है जब डेरिल मिचेल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले वह नवंबर 2025 में महज तीन दिनों के लिए टॉप पर पहुंचे थे, जिसके बाद रोहित शर्मा ने उनसे यह स्थान छीन लिया था।

वनडे सीरीज में मिचेल का ऐतिहासिक प्रदर्शन

हैमिल्टन में जन्मे डेरिल मिचेल इस समय अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज (Virat Kohli ICC Ranking) में उन्होंने कुल 352 रन बनाए। दूसरे मुकाबले में मिचेल ने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इसी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने सीरीज में वापसी की और बाद में 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

पहले वनडे में न्यूजीलैंड (Virat Kohli ICC Ranking) को हार जरूर मिली थी, लेकिन उस मैच में भी मिचेल ने 71 गेंदों पर 84 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तीन मैचों की किसी वनडे सीरीज में 352 रन बनाना न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह आंकड़ा वनडे इतिहास में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। उनसे आगे सिर्फ बाबर आजम (360 रन, 2016) और शुभमन गिल (360 रन, 2023) हैं।

मिचेल की लगातार दो पारियां 130 से अधिक रन की रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की बराबरी कर ली है, जिनके नाम वनडे में चार बार 130+ स्कोर दर्ज हैं। भारत में भारत के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में मिचेल अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

एक और दिलचस्प आंकड़ा यह है कि मिचेल ने अब तक 54 वनडे पारियां खेली हैं और वह एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे लंबी ऐसी लकीर है।

(Virat Kohli ICC Ranking) कोहली का प्रदर्शन भी रहा शानदार

वहीं विराट कोहली का प्रदर्शन भी इस वनडे सीरीज में बेहद प्रभावशाली रहा। वह रन बनाने के मामले में मिचेल के बाद दूसरे स्थान पर रहे। कोहली ने तीन मैचों में कुल 240 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा। उन्होंने 80.00 की औसत और 105.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बावजूद वह नंबर-1 की कुर्सी बचाने में सफल नहीं हो सके।

 

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading