BSF Constable GD Vacancy : बीएसएफ में 549 पदों पर भर्ती, 69,100 तक सैलेरी

By admin
4 Min Read
BSF Constable GD Vacancy

सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF Constable GD Vacancy) के तहत सीमा सुरक्षा बल ने स्पोर्ट्स कोटा से 549 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती विशेष रूप से उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए निकाली गई है, जिन्होंने राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बीएसएफ की यह पहल खेल प्रतिभाओं को देश सेवा के साथ सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें : CGPSC Professor Recruitment : उच्च शिक्षा विभाग की सुस्ती से 595 प्रोफेसरों की भर्ती पांच साल से अटकी

सीमा सुरक्षा बल (BSF Constable GD Vacancy) के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र बल में स्थायी सरकारी नौकरी मिलेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया खेल ट्रायल, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर पूरी की जाएगी।

योग्यता और आयु सीमा

इस सीमा सुरक्षा बल (BSF Constable GD Vacancy) में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित खेल का वैध प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें :  Maa Mahamaya Airport Flight Service : मां महामाया एयरपोर्ट से उड़ानें बंद, ग्रीष्मकालीन शेड्यूल से ही बहाली की उम्मीद

इन खेलों के खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन

बीएसएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के तहत एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, तीरंदाजी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेलों के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF Constable GD Vacancy) के जरिए चयन खेल प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिससे योग्य खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिल सके।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में सबसे पहले खेल ट्रायल आयोजित किया जाएगा। खेल ट्रायल में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच होगी। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से (BSF Constable GD Vacancy) के तहत कांस्टेबल जीडी पद पर नियुक्त किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Organised Crime Network Database : अब चाल-ढाल और शारीरिक बनावट से भी होगी अपराधियों की पहचान

सैलेरी और सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा सुविधा और अन्य केंद्रीय सरकारी लाभ भी दिए जाएंगे। सीमा सुरक्षा बल (BSF Constable GD Vacancy) न केवल रोजगार बल्कि सम्मानजनक जीवन और देश सेवा का अवसर भी प्रदान करती है।

आवेदन कैसे करें

आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 15 जनवरी तक चलेगी। उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Recruitment” सेक्शन में सीमा सुरक्षा बल (BSF Constable GD Vacancy) लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading