Raipur News : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissioner Raipur) व्यवस्था लागू होने से पहले गृह विभाग में मंथन तेज हो गया है। रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर के लिए बिलासपुर के आइजी संजीव शुक्ला (IG Sanjeev Shukla) के साथ दो अन्य नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें : Bilaspur Government Military School : 10 एकड़ में खुलेगा नया शासकीय सैनिक स्कूल
इनमें वरिष्ठ आइपीएस बद्री नारायण मीणा (Badri Narayan Meena) और दीपक कुमार झा (Deepak Kumar Jha) शामिल हैं। बद्री नारायण मीणा पूर्व में रायपुर एसएसपी रह चुके हैं और प्रशासनिक अनुभव के साथ सख्त कानून-व्यवस्था नियंत्रण (Law & Order) के लिए जाने जाते हैं। वहीं दीपक कुमार झा भी फील्ड पोस्टिंग और अनुशासनात्मक कार्यशैली (Disciplinary Action) के लिए पहचाने जाते हैं। इससे पहले आइपीएस अजय यादव, सुंदरराज पी, अमरेश मिश्रा समेत अन्य नाम भी कमिश्नर की दौड़ में शामिल रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार ऐसे अधिकारी को कमिश्नर (Police Commissioner Raipur) बनाना चाहती है, जो नई व्यवस्था के शुरुआती दौर में इसे मजबूती से स्थापित कर सके। हालांकि चर्चा है कि कुछ वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों ने रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
इसे भी पढ़ें : Ration KYC : एक सदस्य की केवाईसी न होने पर पूरे परिवार का राशन बंद, 12 लाख लोग प्रभावित
इसके पीछे मुख्य कारण पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) के सीमित अधिकार क्षेत्र बताए जा रहे हैं। नई व्यवस्था के तहत कमिश्नर का अधिकार केवल शहरी क्षेत्र तक सीमित रहेगा, जिसमें करीब 22 पुलिस थाने शामिल होंगे, जबकि शेष ग्रामीण क्षेत्र के 11 थानों के लिए एसएसपी तैनात करने की अलग व्यवस्था होगी।
एडिशनल कमिश्नर के लिए लाल उम्मेद सिंह
एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद के लिए रायपुर एसएसपी डा. लाल उम्मेद सिंह शासन की पहली पसंद माने (Police Commissioner Raipur ) जा रहे हैं। उन्हें पदोन्नत कर इस जिम्मेदारी पर बैठाया जा सकता है। माना जा रहा है कि कमिश्नरेट को सुचारु रूप से चलाने के लिए अनुभवी और मजबूत टीम बनाई जा रही है, जिसमें डा. सिंह की भूमिका अहम होगी।
इसे भी पढ़ें : Prabhas The Raja Saab : प्रभास के फैंस ने थिएटर में की आरती, पटाखों से लगी आग, मची अफरा-तफरी
23 जनवरी से लागू होगी नई व्यवस्था
रायपुर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissioner Raipur) की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करीब छह महीने पहले की थी। इसके लिए आइपीएस प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में गठित टीम ने ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन किया था। तैयार ड्राफ्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है और 23 जनवरी से रायपुर में नई व्यवस्था लागू होगी। इसी दिन कमिश्नर कार्यालय के उद्घाटन की भी संभावना है।



