Raigarh News : कृषि विभाग द्वारा संचालित एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजना (ATMA Yojana) किसानों को वैज्ञानिक खेती से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। योजना के तहत ग्राम सोनपुर के किसान घनश्याम ने उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाकर उड़द उत्पादन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
किसान घनश्याम द्वारा आत्मा योजना (ATMA Yojana) के अंतर्गत 0.400 हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द फसल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्हें उन्नत किस्म के बीज, बीज उपचार, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, समय पर बुवाई, खरपतवार नियंत्रण तथा कीट-रोग प्रबंधन से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया।
इसे भी पढ़ें : Nominee Claim Delay : अकाउंट होल्डर की मौत के बाद भी नॉमिनी को नहीं मिला पैसा, जानिए कहां और कैसे करें शिकायत
विभागीय सलाह के अनुसार सभी कृषि क्रियाओं को समय पर अपनाने से फसल की बढ़वार बेहतर रही और पौधे पूरी तरह स्वस्थ पाए गए। उन्नत तकनीकों के प्रभावी उपयोग से किसान को प्रदर्शन क्षेत्र से लगभग 5.5 क्विंटल उड़द का उत्पादन प्राप्त हुआ, जो प्रति हेक्टेयर करीब 13.75 क्विंटल उपज के बराबर है। यह उत्पादन क्षेत्र की औसत पैदावार से अधिक रहा, जिससे आत्मा योजना (ATMA Yojana) की उपयोगिता स्पष्ट रूप से सामने आई है।
बेहतर उत्पादन और अच्छी गुणवत्ता के कारण किसान को बाजार में उड़द का उचित मूल्य भी मिला। उड़द की खेती में किसान द्वारा लगभग 10 हजार रुपये की लागत आई, जबकि औसतन 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से विक्रय करने पर उन्हें लगभग 44 हजार रुपये की कुल आय प्राप्त हुई। इस प्रकार किसान को करीब 34 हजार रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आई है और वे खेती के प्रति और अधिक उत्साहित हुए हैं।
इसे भी पढ़ें : Budh Transit in Makar : 17 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे बुध, इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा सकारात्मक बदलाव
रायगढ़ कृषि विभाग के उप संचालक अनिल वर्मा ने बताया कि इस सफल प्रदर्शन को देखकर आसपास के किसानों ने भी खेत का अवलोकन किया और आत्मा योजना (ATMA Yojana) के अंतर्गत उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने में रुचि दिखाई है। विभाग का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को वैज्ञानिक खेती से जोड़कर उनकी आय में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करना है।


