ODI Top Run Scorers 2025 : विराट कोहली से लेकर जो रूट तक… वनडे फॉर्मेट में इन बैटर्स ने मचाई धूम, देखें टॉप-10 लिस्ट

By admin
6 Min Read
ODI Top Run Scorers 2025

Year Ender 2025 : साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नया साल 2026 आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह वर्ष कई यादगार लम्हों से भरा रहा। विशेषकर वनडे क्रिकेट (ODI Top Run Scorers 2025) में अनेक खिलाड़ियों ने बल्ले से शतकीय प्रदर्शन करते हुए अपने नाम सुर्खियाँ बटोरीं। भले ही यह साल ICC टूर्नामेंट्स के लिहाज़ से शांत रहा हो, लेकिन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत आंकड़ों ने कैलेंडर ईयर को बेहतरीन बना दिया।

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग (ODI Top Run Scorers 2025) में साल 2025 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। अनुभवी खिलाड़ियों ने निरंतर रन बनाकर अपनी पहचान मजबूत की, जबकि कई नए चेहरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भविष्य की संभावनाओं को उजागर किया। इस दौरान कई बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाकर मैच की दिशा बदल दी और वर्ष के अंत तक टॉप लिस्ट में जगह बनाई ।

इसे भी पढ़ें : Chickpea Farming : किसानों के लिए फायदे का सौदा है चने की खेती, यहां से खरीदें बेस्ट क्वालिटी के बीज

विराट कोहली – 651 रन

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने इस साल एक बार फिर अपना क्लास दिखाया। 13 वनडे मुकाबलों में 651 रन बनाकर उन्होंने (ODI Top Run Scorers 2025) की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इस दौरान उनका औसत लगभग 65 रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। लगातार बल्ले से भरोसेमंद प्रदर्शन करते हुए कोहली फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

रोहित शर्मा – 650 रन

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इस साल शानदार फॉर्म में रहे। 14 वनडे मैचों में 650 रन बनाए और इस प्रदर्शन के दम पर (ODI Top Run Scorers 2025) में दूसरा स्थान हासिल किया। 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाकर उन्होंने नई ऊर्जा के साथ बल्लेबाजी की। रिटायरमेंट की चर्चाओं के बीच रोहित ने मैदान पर अपनी बैटिंग से साबित किया कि वो अब भी शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं। मौजूदा समय में वनडे नंबर-वन रैंकिंग पर काबिज।

इसे भी पढ़ें : Tree Farming : खेत के चारों तरफ ये 3 पेड़ लगा दें किसान, फसलों की सुरक्षा से कमाई तक… मिलेंगे ढेरों फायदे

जो रूट – 808 रन

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 15 वनडे में 808 रन बनाकर इस सूची में सबसे ऊपर रहे। उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले। पूरे साल बेहतरीन तकनीक और संयम के साथ रन बनाते हुए उन्होंने विरोधियों पर दबदबा बनाए रखा। बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही शानदार रहे। इसीलिए रूट ने (ODI Top Run Scorers 2025) में टॉप पोजीशन हासिल की।

डेरिल मिचेल – 761 रन

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने 17 मैचों में 761 रन बनाकर अपनी पहचान मजबूत की। बड़ी पारियां खेलने और मैच फिनिश करने की क्षमता ने उन्हें टीम का प्रमुख बल्लेबाज बना दिया। आक्रमक खेल शैली और निरंतरता ने उन्हें रूट के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया (ODI Top Run Scorers 2025)।

इसे भी पढ़ें : Makar Rashifal 2026 : उतर गई शनि की साढ़ेसाती, अब 2026 में मकर राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन

रचिन रवींद्र – 604 रन

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इस साल 14 मैचों में 604 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के सिर्फ दो साल बाद ही उनका प्रदर्शन प्रभावित करने वाला रहा है। विकेटों के बीच तेज़ी से रन बनाना और स्पिन गोलंदाजी पर मजबूत पकड़ ने उन्हें टॉप खिलाड़ियों में शामिल कर दिया (ODI Top Run Scorers 2025)।

मैथ्यू ब्रीत्जके – डेब्यू पर धमाका

साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने वनडे डेब्यू में 150 रन ठोककर इतिहास रच दिया। इसके बाद लगातार चार या उससे अधिक पारियों में 50+ रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया और साल के उभरते सितारों में उनकी गिनती होने लगी (ODI Top Run Scorers 2025)।

इसे भी पढ़ें : New Year 2026 Rashifal : नया साल 2026 इन राशियों के लिए रहेगा बेहद लकी, बनेंगे ये दुर्लभ संयोग

शाय होप – 670 रन

वेस्टइंडीज के शाय होप ने 15 मैचों में 670 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। उनकी कंसिस्टेंसी और तकनीक ने उन्हें टीम का भरोसेमंद बल्लेबाज बनाया रखा।

चरिथ असलंका – 494 रन

श्रीलंका के कप्तान असलंका ने 12 मुकाबलों में 494 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं। टीम के लिए स्थिरता और आत्मविश्वास लेकर आए।

इब्राहिम जादरान – 412 रन

अफगानिस्तान के जादरान ने 6 मुकाबलों में 412 रन बनाकर रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया। छोटी सीरीज़ में बड़ा प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल।

इसे भी पढ़ें : Year Ender 2025 Team India : टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2025, बल्ले से नहीं निकला एक भी अर्धशतक

श्रेयस अय्यर – 496 रन

भारत के श्रेयस अय्यर इस साल चोटों की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए, लेकिन जब खेले, चमके। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में बड़ा योगदान दिया। सालभर में 496 रन जुटाए।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading