Sunday, October 6, 2024
HomeखेलIndia vs New Zealand : टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में खत्म...

India vs New Zealand : टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में खत्म किया 20 साल का सूखा, कीवियों को पटका

India vs New Zealand Live Score : वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया (India vs New Zealand) की जीत का सफर जारी है. टूर्नामेंट के 21वें मैच में रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दे दी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कीवी टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए. टीम इंडिया ने 274 रनों के लक्ष्य को 48 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 2003 के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है. 

टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं इस वर्ल्ड कप में अपना पहले मैच खेलने वाले शमी ने 5 विकेट लिए. रोहित शर्मा ने 48, गिल ने 26, श्रेयस अय्यर ने 33 और केएल राहुल ने 27 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार बिना खाता खोले आउट हो गए. वह रन आउट हुए. रवींद्र जडेजा 39 और शमी 1 रन पर नाबाद रहे. 

डेरिल मिशेल के शतक और रचिन रविंद्र के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बावजूद भारत ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को 273 रन पर समेट दिया. मिशेल ने 127 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेली. उन्होंने रविंद्र (75 रन, 87 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े.

भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए. उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज (45 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया.