Chromebook Laptop : सस्ते में चाहते हैं लैपटॉप, बेस्ट हैं ये ऑप्शन, 13 हजार से कम है शुरुआती कीमत

By admin
2 Min Read
Chromebook Laptop

नया लैपटॉप  (Chromebook Laptop) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है? ऐसे में आप क्रोमबुक खरीद सकते हैं. मार्केट में आपको अलग-अलग ब्रांड्स के क्रोमबुक बेहद कंपटीटिव प्राइस पर मिल जाएंगे. आप इन्हें 12 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर भी खरीद सकते हैं.

best Chromebook under ₹20000 2

क्रोमबुक (Chromebook Laptop)  मुख्य रूप से स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर विकल्प है. इन पर आप वेब सर्फिंग, प्रोजेक्ट तैयार करना और मामूली एडिटिंग जैसे काम कर सकते हैं. ये डिवाइसेस गूगल के क्रोम ओएस पर बेस्ड होते हैं और इनका एक्सपीरियंस एंड्रॉयड जैसा ही होता है.

best Chromebook under ₹20000 jiobook

JioBook 11 को आप 12,990 रुपये में ऐमेजॉन (Chromebook Laptop)  से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस JioOS पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 64 eMMC स्टोरेज मिलता है. लैपटॉप 11.6-inch के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें WiFi + SIM दोनों का विकल्प मिलता है.

best Chromebook under ₹20000 lenovo

इसके अलावा आप Lenovo Chromebook खरीद सकते हैं, जो Intel Celeron N4500 प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी कीमत 14,990 रुपये है. इसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलता है. इसमें 11.6 Inch का डिस्प्ले मिलेगा.

best Chromebook under ₹20000 primebook

Primebook 2 Pro भी अच्छा विकल्प है और इस सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. ये डिवाइस MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 14.1-inch के FHD IPS डिस्प्ले और Android 15 पर बेस्ड PrimeOS 3.0 पर काम करता है. इसकी कीमत 18,990 रुपये है.

best Chromebook under ₹20000 asus

इसके अलावा आप Asus Chromebook भी खरीद सकते हैं, जो 17,776 रुपये में आता है. इसमें 14-inch का डिस्प्ले, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलता है. ये डिवाइस क्रोम OS पर काम करता है. आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

best Chromebook under ₹20000 hp

HP Chromebook को आप 12,480 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 11.6-inch का डिस्प्ले दिया गया है. ये डिवाइस 4GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है. ये क्रोम OS पर काम करता है और इसमें MediaTek MT8183 प्रोसेसर दिया गया है.

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading