Chhattisgarh News : ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर बदनाम महादेव एप (Mahadev APP ED Action) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने देश के बड़े शहरों में छापामार कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, मायानगरी मुंबई, कोलकाता समेत अन्य शहरों में मनी लॉड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ तलाशी ली। इस दौरान 417 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी है।
बता दें कि महादेव सट्टेबाजी एप (Mahadev APP ED Action) छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ मामला है। इस मामले में ईडी की टीम ने कई आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जो फिलहाल न्यायिक रिमांड पर है। ईडी के मुताबिक इस एप का संचालन सीधे दुबई से होता है। इसके प्रमोटर छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल करते हैं।
महादेव एप (Mahadev APP ED Action) मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी से पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर ही ईडी की टीम ने रायपुर के जुबेस्ता हास्पिटल के संचालक डा. दल्ला से घंटों पूछताछ की थी।
इन पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने जांच तेज करते हुए देश के कोलकाता, भोपाल और मुंबई आदि शहरों में महादेव एप (Mahadev APP) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) नेटवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत हासिल मिले। ईडी ने 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को जब्त कर लिया।
ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव (Mahadev APP ED Action) ऑनलाइन बुक एप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से चलाया जाता है। यह अपने सहयोगियों को 70-30 प्रतिशत लाभ अनुपात पर ‘पैनल/शाखाओं’ की फ्रेंचाइजी देकर संचालित होता है। सट्टेबाजी की आय को विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। यही नहीं, नए यूजर्स और फ्रेंचाइजी (पैनल) चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन के लिए भारत में नकद में भी बड़ा खर्च किया जा रहा है।