Raipur News : कांग्रेस (CG Politics) ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किया जा रहा ईडी का दुरुपयोग छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा होगा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम ईडी की षडय़ंत्रपूर्ण कार्यवाही को जनता के बीच लेकर जायेंगे।
भाजपा (CG Politics) छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कामों और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराई हुई है। वह नहीं चाहती सरकार के जनकल्याणकारी काम आने वाले चुनावों में मुद्दा बने इसलिये वह ईडी की कार्यवाही करवा कर राज्य में भ्रम का वातावरण बनाना चाहती है।
कांग्रेस पार्टी भाजपा (CG Politics) के इस षडय़ंत्रों को बेनकाब करेगी तथा हर बूथ तक अपने सरकार की योजनाओं के साथ सरकार के कामों में बाधा पहुंचाने के लिये की जा रही ईडी की कार्यवाही भी मतदाताओं को बतायेगी। श्री शुक्ला ने कहा कि ईडी अपना मूल काम करती तो रमन सिंह, उनके पुत्र अभिषेक सिंह, दामाद पुनीत गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित सभी सहयोगी जेल में होते।
मोदी सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री एवं भाजपा (CG Politics) नेता सलाखों के पीछे होते। असल में भाजपा ईडी को राजनैतिक संगठन की तरह इस्तेमाल कर रही। ईडी का काम मनी लांड्रिंग की जांच करना है। छत्तीसगढ़ में ईडी सीएजी के जैसे काम कर रही है। एक विभाग में गड़बड़ी नहीं पकड़ पाती तो दूसरे विभाग जांच करने पहुंच जाती है।
ईडी की छटपटाहट बता रही है कि वह येन केन प्रकारेण राज्य की भूपेश सरकार को बदनाम करने के लिये अवसर खोज रही है। उसे कुछ मिल नहीं रहा तो रोज नयी कहानियां गढ़ कर सरकार की छवि खराब करने स्टोरी प्लांट कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी पांच से अधिक मामलों की जांच कर रही है। इन में महादेव एप, कोयला घोटाला, शराब घोटाला और मनी लॉडिं्रग समेत अन्य मामले हैं। इन कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जमकर राजनीति कर रहे।