Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिCongress Election Manifesto Committee : कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का...

Congress Election Manifesto Committee : कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का ऐलान, अकबर बने चेयरमैन

Chhattisgarh News : बीजेपी के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी चुनाव घोषणा पत्र समिति (Congress Election Manifesto Committee) का ऐलान कर दिया है। इसमें मंत्री मोहम्मद अकबर को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने चुनाव घोषणा पत्र कमेटी (Congress Election Manifesto Committee) में 23 सदस्यों की घोषणा की है। इसके अलावा इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी, डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी और प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी की भी घोषणा कर दी गई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी (Congress Election Manifesto Committee) में 23 सदस्य, इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी 7, डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी 9 और प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी में 18 सदस्य बनाए गए हैं। इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन मंत्री शिवकुमार डहरिया को बनाया गया है। रामगोपाल अग्रवाल कन्वेयर की भूमिका में रहेंगे।

वहीं योजना और रणनीति समिति की कमान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को दी गई है। अभनपुर से वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू को डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती समेत 11 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी है।

घोषणा पत्र कमेटी में शामिल सदस्यों के नाम
मंत्री मोहम्मद अकबर चेयरमैन
रविंद्र चौबे
शिवकुमार डहरिया
अमरजीत भगत
उमेश पटेल
डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
धनेंद्र साहू
फूलोदेवी नेताम
शैलेष पांडेय
कुंवर सिंह निषाद
राजेश तिवारी
चुन्नी लाल साहू
इंद्रिश गांधी
हेमा देशमुख
अटल श्रीवास्तव
अजय तिर्की
राजेंद्र जग्गी
वाणी राव
शेषराज हरबंस
आकाश शर्मा

इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में शामिल सदस्य
शिवकुमार डहरिया चेयरमैन
रामगोपाल अग्रवाल कन्वेयर
अरूण सिंघानिया
राजेश तिवारी
गिरीश देवांगन
मलकियात सिंह गैदू
गजराज पगारिया

डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी
धनेंद्र साहू चेयरमैन
ज्योत्सना महंत
जेपी श्रीवास्तव
प्रतिमा चंद्राकर
धनेश पाटिला
रवि घोष
मलकियात सिंह गैदू
दीपक मिश्रा
नरेश ठाकुर

प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी
ताम्रध्वज साहू चेयरमैन
रविंद्र चौबे
मोहम्मद अकबर
कवासी लखमा
जय सिंह अग्रवाल
मोहन मरकाम
धनेंद्र साहू
लखेश्वर बघेल
धनेश पाटिला
आनंद कुकरेजा
अरूण सिंघानिया
मलकियात सिंह गैदू
जतीन जायसवाल
पंकज महावर
अरूण भाद्रा
शफी अहमद
उमाशंकर शुक्ला
गजराज पगारिया

11 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

सक्ती त्रिलोकचंद जायसवाल
सारंगढ़-बिलाईगढ़ अरूण मालाकार
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अशोक श्रीवास्तव
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अनिल मानिकपुरी
कोरिया प्रदीप गुप्ता
राजनांदगांव भागवत साहू
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही उत्तम वासुदेव
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई गजेंद्र ठाकरे
बस्तर सुशील मौर्य
नारायणपुर रजनू नेताम
कवर्धा होरीराम साहू