Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिChhattisgarh Politics News : 20 को शाह, 26 को खडग़े और 2...

Chhattisgarh Politics News : 20 को शाह, 26 को खडग़े और 2 को छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल, पीएम मोदी का रायगढ़ दौरा टला

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Politics News) से पहले बड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में बैक टू बैक दिग्गज नेताओं का दौरा होने वाला है। 20 अगस्त को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर रहेंगे। जबकि 26 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का महासमुंद दौरा प्रस्तावित है।

इसी तरह 2 सितंबर को राहुल गांधी और 19 सितम्बर को केसी वेणुगोपाल का छत्तीसगढ़ दौरा (Chhattisgarh Politics News) होने वाला है। इधर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पीएम मोदी का 17 से 19 अगस्त के बीच दौरा प्रस्तावित था, जो फिलहाल टाल दी गई है। भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी अभी चुनावी मीटिंग में व्यवस्त होने के कारण ये दौरा टला है। जल्द ही नई तारीख तय होगी।

प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्र (Chhattisgarh Politics News) और वर्ग को साधने के लिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनजातीय मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह इस दिन बीजेपी के नेताओं के साथ पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं।

एक महीने में खडग़े का दूसरा दौरा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का 26 अगस्त को महासमुंद जिले के दौरे पर आ सकते हैं। अगस्त माह में इनका ये दूसरा दौरा होगा। इससे पहले खडग़े प्रदेश के अनुसूचित जाति बाहुल्य जांजगीर-चांपा जिले में सरकार की ओर से आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए थे।

महासमुंद में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम : मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की राशि वितरण का कार्यक्रम महासमुंद में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोशिश यही होगी की कोई राष्ट्रीय नेता इसमें आ जाए इसके बाद जैसे-जैसे समय मिलेगा नेताओं का उसके हिसाब से कार्यक्रम होगा और सितंबर के पहले सप्ताह में राहुल गांधी के भी आने की संभावना है।