Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Chhattisgarh New Assembly Inauguration) ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का शुभारंभ किया और राज्य को 14,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया गया, वहीं वीर नारायण सिंह स्मारक और डिजिटल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का भी उद्घाटन हुआ।
राज्य के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यों की प्रगति ही भारत की विकास यात्रा की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे उभरते राज्य भारत के “विकसित राष्ट्र” के सपने को साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि इन नई योजनाओं से राज्य में निवेश, रोजगार और नवाचार के नए अवसर (Chhattisgarh New Assembly Inauguration) पैदा होंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने सड़क, रेल, ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की घोषणा की। इन प्रोजेक्ट्स से न केवल राज्य का ढांचागत विकास तेज होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ मध्य भारत का निवेश केंद्र बन सकेगा।
(Chhattisgarh New Assembly Inauguration) आधुनिकता और परंपरा का संगम
नवा रायपुर में तैयार नया विधानसभा भवन (Chhattisgarh New Assembly Inauguration) वास्तुकला और पर्यावरण संतुलन का अद्भुत उदाहरण है। ग्रीन बिल्डिंग सिद्धांतों पर आधारित यह भवन पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इसमें वर्षा जल संचयन (Rain Water Harvesting System) की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भवन केवल शासन का प्रतीक नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी नवाचार का भी प्रतीक बनेगा। भवन की डिज़ाइन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोककला और परंपरा की झलक दिखाई देती है। दीवारों और गलियारों में प्रदेश की जनजातीय कला, बस्तर की शिल्पकला और कृषि संस्कृति की प्रेरणा को बारीकी से उकेरा गया है। उन्होंने कहा कि यह “नया विधानसभा भवन (Chhattisgarh New Assembly Inauguration)” छत्तीसगढ़ की पहचान को नई ऊँचाई देगा।
आध्यात्मिकता और संस्कृति का संगम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर ध्यान केंद्र’ का उद्घाटन किया। यह केंद्र ध्यान, आत्मिक शांति और नैतिक शिक्षा के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी वीर नारायण सिंह की स्मृति में निर्मित स्मारक और संग्रहालय का उद्घाटन किया। यह डिजिटल संग्रहालय राज्य के जनजातीय इतिहास, संस्कृति और वीरता की गाथा को जीवंत करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्मारक उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी का इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आना पूरे राज्य के लिए सौभाग्य का क्षण है। कभी जो क्षेत्र माओवाद और अविकास की पहचान थे, आज वे विकास की नई मिसाल बन रहे हैं।” उन्होंने कहा कि राज्य अब प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य में अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने पिछले एक दशक में आत्मनिर्भरता, निवेश और अधोसंरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
प्रधानमंत्री का संदेश और दृष्टिकोण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी छत्तीसगढ़ के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा “छत्तीसगढ़ प्रकृति, संस्कृति और परिश्रम से भरा हुआ प्रदेश है। मेहनती और प्रतिभाशाली लोग इस राज्य को विकसित भारत का गौरव बनाएंगे।” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि राज्य की विकास यात्रा, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। नवा रायपुर का यह नया विधानसभा भवन (Chhattisgarh New Assembly Inauguration) इस यात्रा की नई पहचान है, जहां परंपरा और आधुनिकता एक साथ कदम मिलाकर चल रही हैं।









